Home Bihar बिहार के बाहुबली को भी शॉक दे गए शाह, नवादा से सांसद भाई का पत्ता साफ! 2024 में अब BJP लड़ेगी चुनाव

बिहार के बाहुबली को भी शॉक दे गए शाह, नवादा से सांसद भाई का पत्ता साफ! 2024 में अब BJP लड़ेगी चुनाव

0
बिहार के बाहुबली को भी शॉक दे गए शाह, नवादा से सांसद भाई का पत्ता साफ! 2024 में अब BJP लड़ेगी चुनाव

[ad_1]

पटना/ नवादा: बिहार को लेकर अमित शाह एक साथ कई रणनीति पर काम कर रहे हैं। एक-एक सीट का गुणा-गणित सेट कर रहे हैं। टारगेट सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार को हराना है। इसके लिए चाहे जो कुर्बानी लेनी या देनी पड़े पार्टी तैयार है। इसके जद में नवादा लोकसभा सीट आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नवादा सीट पर 2024 में बीजेपी चुनाव लड़ेगी। जबकि 2019 चुनाव में यहां से बाहुबली सूरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे। वो यहां से सीटिंग एमपी हैं। मगर अब इस पर बीजेपी की नजर है।

नवादा से सूरजभान के भाई का पत्ता साफ?

क्या ये मान लिया जाए कि नवादा से सांसद बाहुबली सूरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह का पत्ता साफ हो गया है? अमित शाह ने बिहार दौरे के दौरान उन्हें शॉक दिया है? दरअसल, नवादा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया। यहां के पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में अमित शाह ने कहा कि 2024 में इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कीजिए। नवादा से हर हाल में भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी। हिसुआ में जनसभा को संबोधित करने अमित शाह पहुंचे थे।

भाषण से ज्यादा समय शाह ने मीटिंग को दिया

नवादा की सभा से पहले अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। इस मीटिंग में काफी संख्या में स्थानीय नेताओं को शामिल किया गया था। जहां पर अमित शाह को सभा करनी थी, उसके ठीक पास में ये बैठक तय की गई थी। कहा जाता है कि अमित शाह ने भाषण से ज्यादा समय इस मीटिंग को दिया। फीड बैक लेने के बाद उन्होंने कहा कि नवादा सीट से बीजेपी चुनाव लड़ेगी, आप इसकी तैयारी शुरू कीजिए।

अमित शाह के ‘टारगेट 90’ में नवादा शामिल

बीजेपी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के 90 लोकसभा सीट को अपनी निगरानी में रखा है। इन सीटों की तैयारी खुद अमित शाह देख रहे हैं, उसी 90 में नवादा सीट भी शामिल है। माना जा रहा है कि अमित शाह अपने अगले बिहार दौरे में नवादा के सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मतलब, सूरजभान सिंह और उनके सासंद भाई चंदन सिंह के माथे पर बल आना तय है।

दंगाइयों को उल्टा लटाकर सीधा कर देंगे… क्या बिहार में योगी मॉडल लाना चाहते हैं अमित शाह

तो क्या मुंगेर सीट पर शिफ्ट होगा ‘सूरजभान कोटा’?

दरअसल, 2014 में बीजेपी के गिरिराज सिंह नवादा से सांसद चुने गए थे। 2019 में सीटों की अदला-बदली में एलजेपी को नवादा और जेडीयू को मुंगेर सीट दी गई। गिरिराज सिंह को बेगूसराय शिफ्ट कर दिया गया। अब बीजेपी से जेडीयू अलग हो गई है तो अब मुंगेर सीट एलजेपी (पारस गुट) को ऑफर कर सकती है। यहां से पहले सूरजभान की पत्नी वीणा देवी सांसद रह चुकीं हैं। फिलहाल सूरजभान के भाई चंदन सिंह एलजेपी (पारस गुट) से नवादा के सांसद हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here