Home Bihar बिहार: 'अफसरों की घूसखोरी के खिलाफ फूटा आक्रोश', खनन अधिकारियों की पिटाई पर RJD विधायक का अजब बयान

बिहार: 'अफसरों की घूसखोरी के खिलाफ फूटा आक्रोश', खनन अधिकारियों की पिटाई पर RJD विधायक का अजब बयान

0
बिहार: 'अफसरों की घूसखोरी के खिलाफ फूटा आक्रोश', खनन अधिकारियों की पिटाई पर RJD विधायक का अजब बयान

[ad_1]

बिहार के बिहटा में खनन माफिया ने महिला इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया था। इस हमले को लेकर आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र यादव ने अजब बयान दिया है। राजद विधायक ने कहा कि अफसरों की घूसखोरी के खिलाफ आक्रोश फूटा है और कुछ नहीं है। इनके बीच पैसे का खेल चलता है।

समस्तीपुर:पटना जिले के बिहटा प्रखंड में सोमवार को बालू माफियाओं ने खनन विभाग की एक महिला इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया था। बालू माफियाओं के हमले में महिला इंस्पेक्टर सहित खनन विभाग के तीन अधिकारी घायल हो गए थे। बालू माफियाओं ने महिला इंस्पेक्टर और अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। लेकिन महागठबंधन सरकार में शामिल पार्टी राजद के विधायक इस घटना को घूसखोरी के खिलाफ आक्रोश बता रहे हैं। राजद विधायक भाई वीरेंद्र यादव ने समस्तीपुर में बात करते हुए कहा कि कल जो घटना हुई है, उसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दे दिया है। विभाग कार्रवाई कर रहा है। लेकिन ये घटना घूसखोरी के खिलाफ आक्रोश था।

जो पैसा नहीं देता उसे पकड़ते हैं अपराधी: भाई वीरेंद्र

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जितने भी ये अफसर हैं, उनका पैसे का लेन-देन चलता है। ये पैसे लेकर गाड़ियों को पास कर देते हैं। और जो पैसा नहीं देता है, उसको पकड़ते हैं। ऐसे में अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश तो होगा ही। उन्होंने कहा कि इसी आक्रोश के चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सारा चक्कर एंट्री और पासिंग का है। बता दें, पुलिस ने महिला इंस्पेक्टर की पिटाई के संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं। इस मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 50 वाहन जब्त किए गए हैं।

खनन टीम पर ऐसे हुआ हमला

खनन विभाग की एक टीम बिहटा इलाके में अवैध खनन की जांच के लिए अपने अभियान के तहत निरीक्षण और तलाशी के लिए गई थी। टीम कोइलवर पुल के पास पहुंची तो खनन माफियाओं ने अधिकारियों पर हमला कर दिया। जैसे ही आरोपियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें खनन विभाग के कुमार गौरव (जिला खनन पदाधिकारी), आम्या कुमारी (महिला खनन निरीक्षक) और सैयद फरहीन (खनन निरीक्षक) घायल हो गए।

rjd mla bhai virendra

बिहटा प्रखंड में जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अपर अनुमंडल दंडाधिकारी, दानापुर के नेतृत्व में सोमवार को ओवरलोडिंग, वाहनों के अवैध परिचालन तथा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी जिसमें एमवीआई, ईएसआई सहित परिवहन एवं खनन विभाग की पूरी टीम लगी हुई थी। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने सोमवार को कहा था कि, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। पुलिस जल्द ही इस घटना के मास्टरमाइंड को दबोच लेगी।’

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here