Home Bihar बिहारवालों को नहीं लगेगा बिजली का झटका, नीतीश कैबिनेट ने किया 13 हजार की सब्सिडी का ऐलान

बिहारवालों को नहीं लगेगा बिजली का झटका, नीतीश कैबिनेट ने किया 13 हजार की सब्सिडी का ऐलान

0
बिहारवालों को नहीं लगेगा बिजली का झटका, नीतीश कैबिनेट ने किया 13 हजार की सब्सिडी का ऐलान

[ad_1]

पटना: बिहार में पिछले दिनों बिजली की कीमतों में इजाफे (Bihar Power Tariff Hike) का बड़ा फैसला लिया गया। विद्युत नियामक आयोग (BERC) ने सूबे की बिजली दरों में 24.10 फीसदी का इजाफा कर दिया। इससे सूबे के लोगों पर महंगी बिजली का झटका लगा ही था, इसी बीच बिहार सरकार ने उन्हें बड़ी खुशखबरी दे दी। नीतीश कुमार कैबिनेट (Nitish Kumar Cabinet Decision) ने 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला लिया। इस फैसले के बाद सूबे के बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े हुए पैसे देने की जरुरत नहीं होगी।

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला

बिजली की कीमतों में बड़ी राहत को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया। जिसकी जानकारी ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बिहार विधानसभा में दी। उन्होंने बताया कि पिछले चार साल के दौरान बिजली की दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया था। बिजली कंपनियों की ओर से लगातार हो रही डिमांड के बाद इस साल बिजली के रेट बढ़ाए गए। जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर नजर आता। ऐसे में सरकार ने बिहार के बिजली उपभोक्ताओं पर बढ़ी दरों में राहत को लेकर सब्सिडी का फैसला लिया है।

बिहार

बिजली के बढ़े रेट तो सरकार ने दी सब्सिडी

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार ने बढ़ी बिजली दरों पर 13 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। जिसका सीधा फायदा बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। उन पर बढ़े बिजली रेट से कोई बोझ नहीं पड़ेगा। मंत्री विजेंद्र यादव ने आगे कहा कि विपक्षी पार्टी की ओर से इस पर लगातार शोरशराबा किया जा रहा था। लेकिन सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी का फैसला तो लिया। साथ ही सीएम नीतीश ने एक साथ 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देकर बड़ी राहत भी दी।

बिहार में महंगी हुई बिजली दरें, 24.10 फीसदी की हुई बढ़ोतरी, एक अप्रैल से लागू होगा नया टैरिफ

13 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी का ऐलान

सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा कि अब बिजली उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे। पहले जहां 8895 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती थी। अब रेट बढ़ गया तो कैबिनेट ने सब्सिडी में बढ़ोतरी का फैसला लिया।अब बिजली सब्सिडी के रूप में 13114 करोड़ की राशि जारी की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिजली दरों को लेकर वन नेशन वन रेट की डिमांड भी कर दी।

Bihar Electricity Rate: बिजली के दाम पर सदन से सड़क तक संग्राम, सरकार के सहयोगी ने भी खोला मोर्चा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here