Home Bihar बांका में प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, पहल चरण में 11 स्कूलों का चयन

बांका में प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, पहल चरण में 11 स्कूलों का चयन

0
बांका में प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, पहल चरण में 11 स्कूलों का चयन

[ad_1]

बांका. सरकारी स्कूलों में अक्सर संसाधनों की कमी बच्चों और शिक्षकों को झेलनी पड़ती है. इसको देखते हुए पीएम श्री योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत पुराने सरकारी विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इन स्कूलों में बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड से लेकर लाइब्रेरी तक की सुविधा होगी. साथ ही बच्चों के पठन-पाठन को लेकर भी कई तरह के बदलाव किए जाएंगे.

पहले चरण में सभी 11 प्रखंड के एक-एक स्कूलों होगा चयन
पहले चरण में बांका के सभी 11 प्रखंड के एक-एक स्कूलों का इस योजना के लिए चयन किया जाएगा. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस खेल और अत्याधुनिक संसाधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. यानी स्कूलों में बच्चों को नवोदय स्कूल की तरह सुविधाएं मिलेंगी. सभी विषयों के शिक्षक भी विद्यालय में मौजूद रहेंगे. बच्चों को शिक्षकों की कमी भी नहीं झेलनी पड़ेगी.

विभाग से गाइडलाइन मिलने के बाद काम होगा शुरू
शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना पवन कुमार ने बताया कि हर ब्लॉक से एक -एक स्कूलों का पीएमश्री योजना के लिए चयन किया जाना है. किस स्कूल का चयन किया जाना है और चैन की क्या प्रक्रिया होगी, इसको लेकर विभाग की ओर से अभी तक गाइडलाइन नहीं मिला है. विभाग से गाइडलाइन मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा. बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए लगातार काम हो रहा है. इस योजना से पुराने स्कूलों को नया रूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा. अभी भी यहां पर स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 17 दिसंबर, 2022, 18:01 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here