Home Bihar ‘बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा…!’ फिर चीत्कार से पूरा इलाका सहम गया, बिहार तक कश्मीर हादसे की दर्द

‘बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा…!’ फिर चीत्कार से पूरा इलाका सहम गया, बिहार तक कश्मीर हादसे की दर्द

0
‘बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा…!’ फिर चीत्कार से पूरा इलाका सहम गया, बिहार तक कश्मीर हादसे की दर्द

[ad_1]

Bihar के भोजपुर जिले के रहनेवाले एक जवान की कश्मीर में मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक एम्बुलेंस गहरी खाई में गिर गई। ड्राइवर ने मोड़ पर कंट्रोल खो दिया। इसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जख्मी हो गए। मौत की सूचना मिलते ही कोईलवर के रहनेवाले सुधीर कुमार के घर में मातम छा गया।

आरा सेना के जवान की मौत
आरा: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक एम्बुलेंस हादसे की शिकार हो गई। वो खाई में गिर गई। उसके दर्द को बिहार के भोजपुर जिले तक महसूस की गई। कोईलवर प्रखंड के चांदी थाने के कंचन टोला के रहने वाले सुधीर कुमार की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव की महिलाएं और बड़े बुजुर्ग सभी उनके घर पहुंचे। शहीद जवान की मां समहौती देवी और उनकी पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन है। गांव के किसी घर में चूल्हा नहीं जला। अब शव के आने का इंतजार किया जा रहा।

सुबह 10 बजे ही फोन पर हुई थी बात

शहीद जवान सुधीर कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि शनिवार को बड़े अफसर का कॉल आया था। उन्होंने कहा कि तुम सुधीर कुमार की पत्नी बोल रही हो। मैंने कहा हां, मैं उनकी पत्नी बोल रही हूं। तो उन्होंने कहा कि बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अब सुधीर कुमार इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने बताया कि सुबह में ही करीब दस बजे मेरी बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि मैं अभी गाड़ी में जा रहा हूं। गाड़ी लगाकर बात करूंगा। लेकिन उसके बाद मौत की सूचना मिली है।

खबर सुनते ही बेटा हो गया बेहोश

वहीं, सुधीर कुमार के बेटे सुशील कुमार ने बताया कि वो सुबह पढ़ने के लिए गए थे। जब मुझे रजौली में हुई घटना की सूचना मिली तो मैं बाहर ही था। घर पर आकर देखा तो सभी रो रहे हैं, फिर मुझे पता चला मेरे पिता जी नहीं रहे। मेरी तबीयत खराब हो गई। उसके बाद मुझे पानी चढ़ाया गया। फिर शाम में घर आया। मैं भी अपने पिता की तरह ही देश की सेवा करना चाहता हूं। मैं सेना की तैयारी भी करता हूं।

इसी साल होली में आए थे घर

परिजनों के मुताबिक आखिरी बार गांव 10 फरवरी 2023 को सुधीर कुमार घर आए थे। इस दौरान भतीजी अनिता कुमारी की शादी थी। शादी अटेंड करने के बाद फगुआ (होली) तक रुके थे। फिर होली के बाद दोबारा ड्यूटी पर चले गए। शनिवार सुबह दस बजे मोबाइल पर बात हुई थी। एंबुलेंस में पांच जवान थे। वहीं, घटना के बाद से घर के आंगन में गांव की महिलाओं और बड़ों की भीड़ लग गई।

राजौरी में एम्बुलेंस एक्सीडेंट

जम्मू कश्मीर के राजौरी में शनिवार को एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए। हादसा लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास केरी सेक्टर में हुई है। इस घटना में तीन जवान जख्मी हैं। रविवार देर शाम तक शहीद जवान के शव गांव पहुंचने की उम्मीद है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here