Home Bihar बक्सर की बेटी तान्या का खेलो इंडिया में दूसरी बार चयन, 3 बार रह चुकी है नेशनल चैंपियन, जानें क्या है तमन्ना?

बक्सर की बेटी तान्या का खेलो इंडिया में दूसरी बार चयन, 3 बार रह चुकी है नेशनल चैंपियन, जानें क्या है तमन्ना?

0
बक्सर की बेटी तान्या का खेलो इंडिया में दूसरी बार चयन, 3 बार रह चुकी है नेशनल चैंपियन, जानें क्या है तमन्ना?

[ad_1]

रिपोर्ट: गुलशन सिंह
बक्सर. बिहार के बक्सर जिले कीजुडो खिलाड़ी तान्या कुमारी का चयन खेलो इंडिया में हुआ है. भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया में तान्या हिस्सा लेंगी. इस माह दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए ट्रायल में बक्सर से अकेले तान्या ने भाग लिया था, जिसमें खेलो इंडिया के लिए चयन किया गया. तान्या बताती है कि वह शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की निवासी है और उसका सपना है कि वह ओलॉम्पिक खेल कर देश का नाम रौशन करें. हालांकि, उसने कहा कि इससे पहले भी वह एक बार खेलो इंडिया खेल चुकी है. साथ ही तीन बार जुडो का नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विजेता बनी है. अब दूसरी बार खेलो इंडिया में जा रही है.

सेल्फ डिफेंस के लिए जुडो खेल से जुड़कर शुरू की करियर
जुडो खिलाड़ी तान्या ने बताया कि फिलहाल वह स्नातक की छात्रा है. साथ ही जुडो की प्रैक्टिस भी करती है और वह खेल के क्षेत्र में ही आगे बढ़ना चाहती है. तान्या ने बताया कि वर्ष 2018 में वह बक्सर जिला जुडो संघ से जुड़कर अभ्यास कर रही है. इस दौरान जब भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला उसे जाया जाने नहीं दिया. तीन बार नेशनल खेलकर पदक जीता है और दूसरी बार खेलो इंडिया में बक्सर जिले की प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. बेहतर खेल का प्रदर्शन कर बिहार का नाम रौशन करेंगे.

लड़कियों को भी सिखा रही है सेल्फ डिफेंस का गुर
तान्या ने बताया किउसे जुडो खेल को सिखाने में कोच त्रिलोकी तिवारी, आलोक यादव और मृत्युंजय राय की अहम भूमिका रही है. इसके अलावा परिवार के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है. माता-पिता के साथ-साथ दादा जी का विशेष योगदान रहा है. तान्या दो भाई और दो बहन है. उसने बताया कि सेल्फ डिफेंस को लेकर जुडो खेल से जुड़ी और अन्य लड़कियों को भी जुडो से जोड़कर उन्हें सेल्फ डिफेंस के लिए ट्रेनिंग देने का भी काम करती है.

टैग: बिहार के समाचार, बक्सर न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here