
[ad_1]
पूर्णिया18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी।
सरकार और पुलिस दोनों शराब पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात शराब तस्करों को लेकर छापेमारी की जा रही है। वहीं कुछ पुलिसकर्मी ही शराब तस्करी में जुट गए हैं। पुलिस नंबर प्लेट वाली बाइक को टीम ने रोका तो 24 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। साथ ही साहिल कुमार उरांव व मंटू कुमार उरांव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों केनगर थाने में कार्यरत हैं। सोमवार की शाम बायसी थाना क्षेत्र से आया है. पुलिस ने ही पुलिस का पोल खोल दिया है. यह काफी चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस कर्मी के इस तरह के करतूत से पुलिस खुद हैरान है.
बायसी पुलिस द्वारा शराब तस्करों को धडपकड के लिए चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी दालकोला के तरफ से पुलिस का नंबर प्लेट लगा एक बुलेट बाइक आ रही थी। उपस्थित पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को रोकने के लिए इशारा किया. पुलिस को देखते ही दोनों बाइक छोड़कर भागने लगा। तभी सुरक्षा कर्मियों ने दोनों बाइक सवार को पकड़ लिया और जब बाइक की तलाशी ली गई तो देख कर सभी के होश ही उड़ गए। बाइक से 24 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं बुलेट बाइक में BR 11U – 9485 पुलिस का नंबर लगा हुआ था।
क्या बोले बायसी डीएसपी
बायसी डीएसपी आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम साहिल कुमार उरांव व मंटू कुमार उरांव घर केनगर थाना क्षेत्र के बाघमारा का रहने वाला है। गिरफ्तार दोनों केनगर थाना में कार्यरत पुलिस कर्मी भी है। गिरफ्तार दोनों आरोपी ने बताया कि इन लोगों ने पुलिस के नंबर प्लेट बाइक में लगाकर अब तक करीब सौ से अधिक वार शराब की तस्करी कर चुका है। पुलिस ने शराब और बाइक दोनों को जब्त कर दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही हैं।
[ad_2]
Source link