Home Bihar परिवार को छोड़ परदेस कमाने गया था पति, संदेहास्पद स्थिति में मिली पत्नी और दो बच्चों की लाश

परिवार को छोड़ परदेस कमाने गया था पति, संदेहास्पद स्थिति में मिली पत्नी और दो बच्चों की लाश

0
परिवार को छोड़ परदेस कमाने गया था पति, संदेहास्पद स्थिति में मिली पत्नी और दो बच्चों की लाश

[ad_1]

हाइलाइट्स

तीन लोगों के मौत की घटना बांका जिले की है
घटना की वजह सामने नहीं आ सकी है
स्थानीय पुलिस मामले की जांच में लगी है

बांका. बिहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतकों में मां, बेटा और बेटी शामिल हैं. तीन लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत की सूचना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतकों में चम्पा देवी 34 वर्षीय, छह वर्षीय बेटा सौरभ और 9 वर्षीय बेटी ज्योति हैं. घटना बांका जिले के सहायक थाना नवादा के कोतवाली चौक के उत्तरी टोला की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुदेव साह कश्मीर में परिजनों के भरण पोषण के लिये मजदूरी करता है, वहीं उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ अन्य परिजनों के साथ रहती थी. अचानक गुरुवार की दोपहर गुरुदेव के घर में पत्नी और बच्चे की आवाज होने की जानकारी मिली. आसपास के लोग जब घर पहुंचे तब मां सहित बेटे, बेटी की स्थिति ठीक नहीं दिखी और लोग बचाने को आवाज दे रहे थे. इसी बीच स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी मिली. तब पुलिस पहुंचकर तीनों को निजी अस्पताल इलाज के लिये ले गई.

अस्पताल जाते ही मां और बेटे की तत्काल मौत हो चुकी थी वहीं कुछ देर बाद बेटी की भी मौत हो गयी. अभी भी एक बच्चे का भगलपुर में इलाज जारी है. इस बाबत नवादा सहायक थाना के थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने तीनों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से होने की आशंका जताई है, वहीं आसपास के लोग मौत को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. मौत होने के बाद अन्य रिश्तेदारों में कोहराम मच गया लेकिन कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है.

आपके शहर से (बांका)

मृतका के मायके के लोग भी घटनास्थल पहुंचने के बाद भी कुछ नहीं बोल रहे हैं, वहीं पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिये बांका भेज दिया है. स्थानीय पुलिस घटना की हर बिंदु पर जांच कर मामले के तह तक जाने की बात कह रही है.

टैग: बैंक समाचार, बिहार के समाचार, बिहार में अपराध

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here