Home Bihar पटना साहिब पहुंचे सैलानी, पुष्प बारिश और गुलाब से हुआ जोरदार अभिनंदन

पटना साहिब पहुंचे सैलानी, पुष्प बारिश और गुलाब से हुआ जोरदार अभिनंदन

0
पटना साहिब पहुंचे सैलानी, पुष्प बारिश और गुलाब से हुआ जोरदार अभिनंदन

[ad_1]

श्री गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मंगलवार को स्विटजरलैंड और जर्मनी के 31 विदेशी सैलानियों का दल हाजिरी लगाने पहुंचे। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता ढोल ताशे के थाप पर थिरकते सैलानियों का पुष्प बारिश और गुलाब भेंट कर जोरदार अभिनंदन किया गया । अभिनंदन समारोह का आयोजन नमामि गंगा के प्रदेश संयोजक प्रभाकर मिश्र की अध्यक्षता मे किया गया। इस समारोह में सांसद रामकृपाल यादव,  महापौर सीता साहू, प्रदेश मंत्री रुपनारायण मेहता,  प्रवक्ता राजेश साह और प्रदीप काश के साथ भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इसके बाद सैलानियों ने दरबार साहिब में हाजिरी लगाई और गुरु महाराज के पवित्र वस्तुओ के दर्शन किए । प्रबंधक कमेटी की ओर से मीटिंग हॉल में सैलानियों का अभिनंदन किया गया । इसमें कमेटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह और  कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह आदि लोगों ने उनलोगों को गुरुघर का प्रसाद और पुस्तक भेट किया। इस दौरान प्रशासन की ओर से एसडीओ मुकेश रंजन ने भी उनका स्वागत किया। गंगा विलास नामक क्रूज जहाज 13 जनवरी को स्विटजरलैंड और जर्मनी के 31 विदेशी सैलानियों को लेकर वाराणसी से डिब्रूगढ़ बोगीबील बंदरगाह के लिए चला है जिसे पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था।जहाज गायघाट जेटी पर सोमवार की शाम को पहुंचा था।

चार महीने 4 दिन की यात्रा पूरी कर पहुंचना है डिब्रूगढ़

चार महीने 4 दिन की यात्रा पूरी कर पहुंचना है डिब्रूगढ़

सैलानियों के साथ 52 दिनों के लिए सफर पर निकला यह जहाज लगभग 3200 किलो मीटर का सफर दूरी तय कर असम के डिब्रूगढ़ बोगीबील बंदरगाह पहुंचेगा। यात्रा के दौरान जहाज 27 छोटी बड़ी नदियों से होते हुए 15 दिनों तक बांग्लादेश की जल सीमा में यात्रा करने के बाद गंगा विलास जहाज राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 के ब्रह्मपुत्र नदी में प्रवेश करेगा। इसके बाद यह डिब्रूगढ़ बोगीबील बंदरगाह के लिए पहुंचेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here