Home Bihar पटना में लूट: बिहटा में दुकान खोल रहे ज्वेलर से जेवरातों का झोला लूटा, 1 करोड़ से ज्यादा के थे जेवर

पटना में लूट: बिहटा में दुकान खोल रहे ज्वेलर से जेवरातों का झोला लूटा, 1 करोड़ से ज्यादा के थे जेवर

0
पटना में लूट: बिहटा में दुकान खोल रहे ज्वेलर से जेवरातों का झोला लूटा, 1 करोड़ से ज्यादा के थे जेवर

[ad_1]

सार

बिहटा में कन्हौली मार्ग पर गुरुवार सुबह बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने ज्वेलरी का झोला लिए दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को हथियार का डर दिखाकर एक करोड़ से ज्यादा कीमत की ज्वेलरी लूट ली।

बिहटा में लूट के बाद गुस्से में व्यवसायी।

बिहटा में लूट के बाद गुस्से में व्यवसायी।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

जिस जगह बिहार का इकलौता आईआईटी है और जहां राज्य सरकार बिहार का सबसे बड़ा बस अड्डा बनाने जा रही है, उससे कुछ ही किलोमीटर दूर बिहटा में कन्हौली मार्ग पर गुरुवार सुबह बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने ज्वेलरी का झोला लिए दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को हथियार का डर दिखाकर एक करोड़ से ज्यादा कीमत की ज्वेलरी लूट ली। लूट की यह वारदात सुबह करीब 11 बजे हुई। दिनदहाड़े लूट और घटना की सूचना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने को लेकर गुस्साए लोगों ने बिहटा-पटना मार्ग जाम कर हंगामा किया।

लूट की यह वारदात गुप्ता ज्वेलर्स के बाहर ही हुई। पीड़ित दुकानदार जितेंद्र कुमार के अनुसार, आज ग्राहकों को डिलीवरी देने के लिए थैले में 2 किलो जेवर लेकर घर से निकला था। जैसे ही दुकान पहुंचा, बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया। लूटे गए जेवरात की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है। बताया जा रहा है कि थैला लेकर सभी अपराधी मोटरसाइकिल से बिहटा की तरफ भाग निकले।

घटना के बाद आसपास के लोग वहां जमा हैं। सूचना मिलने के बावजूद बिहटा थाने की पुलिस देर से पहुंची तो लोगों ने उसे भी जमकर खरी-खोटी सुनाई और बिहटा-पटना मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है।

विस्तार

जिस जगह बिहार का इकलौता आईआईटी है और जहां राज्य सरकार बिहार का सबसे बड़ा बस अड्डा बनाने जा रही है, उससे कुछ ही किलोमीटर दूर बिहटा में कन्हौली मार्ग पर गुरुवार सुबह बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने ज्वेलरी का झोला लिए दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को हथियार का डर दिखाकर एक करोड़ से ज्यादा कीमत की ज्वेलरी लूट ली। लूट की यह वारदात सुबह करीब 11 बजे हुई। दिनदहाड़े लूट और घटना की सूचना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने को लेकर गुस्साए लोगों ने बिहटा-पटना मार्ग जाम कर हंगामा किया।

लूट की यह वारदात गुप्ता ज्वेलर्स के बाहर ही हुई। पीड़ित दुकानदार जितेंद्र कुमार के अनुसार, आज ग्राहकों को डिलीवरी देने के लिए थैले में 2 किलो जेवर लेकर घर से निकला था। जैसे ही दुकान पहुंचा, बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया। लूटे गए जेवरात की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है। बताया जा रहा है कि थैला लेकर सभी अपराधी मोटरसाइकिल से बिहटा की तरफ भाग निकले।

घटना के बाद आसपास के लोग वहां जमा हैं। सूचना मिलने के बावजूद बिहटा थाने की पुलिस देर से पहुंची तो लोगों ने उसे भी जमकर खरी-खोटी सुनाई और बिहटा-पटना मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here