Home Bihar पटना में लगा महागठबंधन को झटका! मेयर सीट पर BJP समर्थित सीता साहू का कब्जा

पटना में लगा महागठबंधन को झटका! मेयर सीट पर BJP समर्थित सीता साहू का कब्जा

0
पटना में लगा महागठबंधन को झटका! मेयर सीट पर BJP समर्थित सीता साहू का कब्जा

[ad_1]

पटना. बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर उस वक्त जबरदस्त राजनीति हुई थी, जब अति पिछड़ा अरक्षण का मामला कोर्ट पहुंच गया था, लेकिन कोर्ट से राहत मिलने बाद चुनाव हुआ और परिणाम भी आ चुके हैं. निकाय चुनाव में बीजेपी को अच्छी सफलता मिली है क्योंकि 17 सीट पर हुए मेयर के चुनाव में कई सीट पर भाजपा के समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. यह निश्चित तौर पर बीजेपी को उत्साहित करने का काम करेगा, जो आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के मनोबल को बढ़ा सकता है. लेकिन जिस सीट पर सबसे ज़्यादा नज़र टिकी हुई थी वो थी पटना के मेयर की सीट, जहां आख़िरकार बीजेपी क़ब्ज़ा जमाने में सफल रही, हालांकि इस बार ये आसान नहीं था.

दरअसल, इस बार नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा था, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी और महागठबंधन ने अपने करीबी उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताक़त लगा रखी थी. अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ़-साफ़ निर्देश भी दे रखा था जिस वजह से मेयर की सीट प्रतिष्ठा की सीट बन गई थी. मेयर की पटना सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सीता साहू मैदान में थीं, जो इसके पहले भी मेयर थीं. वह बीजेपी से एक मात्र समर्थित उम्मीदवार होने की वजह से शुरू से ही मैदान में आगे दिख रही थीं. साथ ही वैश्य, सवर्ण और अति पिछड़ा वोटरों का समीकरण भी इन्हें मदद दे रहा था.

‘बीजेपी को सारी जातियों के साथ अति पिछड़े वोटरों का समर्थन मिला’
वहीं, पटना इकाई की पूरी बीजेपी की टीम इनके पीछे पूरी मज़बूती से खड़ी दिखी. जिसका फ़ायदा यह हुआ कि साहू मेयर चुनाव जीत गईं. वहीं उन्हें महागठबंधन के अलग-अलग दलों के समर्थित उम्मीदवार के उतरने और वोटों के बंटवारे का भी फ़ायदा मिलता दिखा जिसकी वजह से उन्होंने राजद की नज़दीकी मानी जाने वालीं महजबीं को शिकस्त दे दी. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक नीतीन नवीन कहते हैं कि ये जीत साबित करता है कि बीजेपी को सारी जातियों के साथ-साथ अति पिछड़े वोटरों का बड़ा समर्थन मिला, जिसे कमजोर करने की कोशिश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी.

आपके शहर से (पटना)

‘निगम चुनाव में जीत का लोकसभा चुनाव पर भी असर पड़ेगा’
उन्होंने आगे कहा, ‘निकाय चुनाव में जिसका तब बीजेपी ने विरोध किया था और उसके बाद ही चुनाव हुआ और अति पिछड़ा समुदाय ने पुरज़ोर समर्थन बीजेपी को दिया. ऐसे तो ये चुनाव दलीय आधार पर नहीं हुआ था, लेकिन बावजूद इसके बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और नेताओं ने पूरी ईमानदारी से चुनाव में लग सीता साहू को जीत तक पहुंचाया. साथ ही इस परिणाम का आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी बड़ा असर पड़ेगा.’

पटना मेयर चुनाव पर जदयू ने क्या कहा
वहीं, पटना मेयर चुनाव पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा कहते हैं, ‘बीजेपी क्यों उत्साहित हो रही है समझ में नहीं आ रहा है. ये चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा था. हर उम्मीदवार अपने-अपने हिसाब से मैदान में था और जनता ने जिन्हें चुना उन्हें बधाई. वो जनता के विकास के लिए काम करें. इसमें बीजेपी राजनीति ना करे. साथ ही इस चुनाव परिणाम से लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’ बहरहाल नगर निकाय चुनाव के पहले तीन सीट पर विधानसभा उपचुनाव भी हुआ था, जिसमें बीजेपी ने दो सीट पर क़ब्ज़ा जमाया था और अब नगर निकाय के चुनाव में भी उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है, जिसका फ़ायदा आने वाले समय में मिल सकता है, जिसका दावा बीजेपी नेता कर रहे हैं.

टैग: बी जे पी, कांग्रेस, राजद

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here