Home Bihar पटना एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी, लोगों को 31 मई तक मिलेगी 55 जोड़ी फ्लाइट्स की सेवा

पटना एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी, लोगों को 31 मई तक मिलेगी 55 जोड़ी फ्लाइट्स की सेवा

0
पटना एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी, लोगों को 31 मई तक मिलेगी 55 जोड़ी फ्लाइट्स की सेवा

[ad_1]

पटना. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़भाड़ को देखते हुए एयरपोर्ट (Patna Airport) प्रबन्धन के द्वारा समर शेड्यूल को जारी किया गया है. नए समर शेड्यूल (Patna Airport Summer Schedule) में 55 जोड़ी विमानों के परिचालन को रखा गया है, जिसमें हर बार की तरह इस बार भी सबसे अधिक 29 जोड़ी विमान इंडिगो की, 11 जोड़ी गो एयर की हैं. इसके अलावा 10 जोड़ी स्पाइस जेट और 3 एयर इंडिया के साथ-साथ 2 जोड़ी विमान विस्तारा की भी है.

सबसे अधिक दिल्ली के लिए 22 उड़ान हैं वहीं बेंगलुरु के लिए छह,  मुम्बई के लिए पांच उड़ाने हैं. दिल्ली के लिए अंतिम उड़ान इंडिगो की 9 बजकर 50 मिनट जबकि पुणे के लिए रात्रि 12 बजकर 5 मिनट में अंतिम उड़ान है. बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगातार सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. लगातार देश के बड़े-बड़े शहरों से पटना एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान दी जा रही है, जिससे यात्रियों को भी काफी सहूलियत हो रही है.

भुवनेश्वर ,जयपुर जैसे शहरों के लिए पहले यात्रियों को या तो कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती थी या फिर यात्रियों को ट्रेन के यात्रा के भरोसे रहना पड़ता था लेकिन पटना एयरपोर्ट से जयपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, लखनऊ ,पुणे जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ान देने से यात्रियों को यात्रा में काफी आसानी हो रही है और इसी का परिणाम है कि पटना एयरपोर्ट से आने और जाने वाले यात्रियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: पटना हवाई अड्डा, पटना समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here