
[ad_1]
हाइलाइट्स
पकड़उआ विवाह का ये मामला बिहार के नालंदा जिले से जुड़ा है
लड़के ने शुक्रवार को लड़की को मिलने के लिये बुलाया था
प्रेमिकी की मांग भरने के बाद प्रेमी कोर्ट से ही फरार हो गया
नालन्दा. ज्ञानी आया तो था अपनी बहन को परीक्षा दिलवाने लेकिन उसे क्या पता था कि आज ही उसकी शादी करा दी जाएगी वो भी जबरन. कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को बिहार से सामने आया है जहां पकड़उआ विवाह हुआ. दरअसल फेसबुकिया प्यार करना एक शख्स को खासा भारी पड़ गया. फेसबुक से दोस्ती के बाद लड़की से हुए प्यार का अंत मांग में सिंदूर डालकर हुआ लेकिन प्रेमिका का मांग भरते ही प्रेमी वहां से फरार हो गया.
खबर बिहार नालन्दा जिला के बिहारशरीफ जिला मुख्यालय से है. यहां बिहारशरीफ कोर्ट में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. 6 महीने पूर्व फेसबुक से शुरू हुआ प्यार मांग में सिंदूर भरते ही खत्म हो गया. पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहनी गांव निवासी परशुराम पासवान का पुत्र ज्ञानी कुमार अपनी बहन की परीक्षा दिलाने बिहारशरीफ स्थित एक सेंटर आया हुआ था. जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका रहुई थाना क्षेत्र के मननकी गांव निवासी राजकुमार पासवान की पुत्री गुड़िया कुमारी को भी वहीं मिलने के लिए बुलाया लेकिन लड़की के घरवालों ने दोनों को मिलते देख लिया और दोनों की फोरन शादी करा दी.
प्रेमी के परिवार वाले को जब इस बात की भनक लगी तो उन लोगों ने शादी का विरोध किया और कोर्ट मैरिज होने से रोक दिया. इसके बाद मौका देखकर प्रेमी मौके से फरार हो गया. इस मामले में प्रेमी ज्ञानी कुमार ने कहा कि वह अपनी बहन की परीक्षा दिलाने बिहारशरीफ आया हुआ था. तभी उसे जबर्दस्ती लड़की के परिवार वालों ने बाइक पर बैठा लिया और जबरन कोर्ट ले जाकर शादी करा दी और लड़की की मांग में सिंदूर डलवा दिया.
आपके शहर से (नालंदा)
इस मामले में प्रेमिका का कहना है कि छह महीने पूर्व फेसबुक से उन लोगों के बीच दोस्ती हुई थी, जिसके बाद लगातार घंटों दोनों में बातचीत होने लगी. शुक्रवार को उसका प्रेमी मिलने के लिए फोन कर बुलाया था. ज्ञानी कुमार काम के सिलसिले में बाहर जाने वाला था, तो उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया जिसके बाद लड़के ने शादी करने के लिए हामी भर दी. तब दोनों मिलकर परिवार के साथ कोर्ट पहुंच गए और शादी रचा ली. प्रेमी और प्रेमिका पक्ष के बीच हो रही विवाद के दौरान प्रेमी मौका देख फरार हो गया जिसके बाद प्रेमिका वाले भी उसकी खोज में निकल पड़े. इस मामले में नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. आवेदन मिलने पर केस में उचित कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, नालंदा न्यूज
पहले प्रकाशित : 03 फरवरी, 2023, 23:39 IST
[ad_2]
Source link