Home Bihar ‘नीतीश से अब नहीं करेंगे समझौता’, जेडीयू बोली- डर अच्छा लगता है… 2024-25 में क्या होगा ये सोचिये

‘नीतीश से अब नहीं करेंगे समझौता’, जेडीयू बोली- डर अच्छा लगता है… 2024-25 में क्या होगा ये सोचिये

0
‘नीतीश से अब नहीं करेंगे समझौता’, जेडीयू बोली- डर अच्छा लगता है… 2024-25 में क्या होगा ये सोचिये

[ad_1]

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश इकाई की दरभंगा में दो दिवसीय कार्यसमिति में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने ऐलान किया कि भविष्य में अब कभी भी नीतीश कुमार से समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ आरजेडी नेता भी अपनी ही सरकार को लंगडी बताकर नीतीश को अलग संदेश दे रहे हैं।

Nitish kr
नील कमल, पटना: बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में अब कभी भी नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। दरभंगा में आयोजित बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि कम सीट लाने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। लेकिन उन्होंने बीजेपी के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रभारी विनोद तावड़े ने यह ऐलान किया कि अब बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार का कभी समझौता नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अपने दम पर बिहार में बढ़ेगी। नीतीश कुमार को छोड़कर बाकी जितने सहयोगी एनडीए में जुड़ना चाहते हैं, पार्टी उस पर ध्यान दें। बीजेपी प्रभारी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में 43 सीट लाने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के पीठ में खंजर घोंपकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोखा देने का काम किया है।

बीजेपी को छोड़ा नहीं बल्कि हमने उन्हें रिजेक्ट किया: केसी त्यागी

दरभंगा में दो दिवसीय बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विनोद तावड़े द्वारा नीतीश कुमार के साथ भविष्य में कभी गठबंधन नहीं किए जाने के ऐलान के बाद जेडीयू की ओर से भी पलटवार किया गया है। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि 2020 में बीजेपी ने हमें नहीं छोड़ा बल्कि हमने बीजेपी को रिजेक्ट किया है। केसी त्यागी ने यह भी कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी के प्रधानमंत्री रहने तक जेडीयू हर तरह से बीजेपी के साथ रहे। उसके बाद बीजेपी के साथ गठबंधन जरूर रहा लेकिन विचारों में मतभिन्नता बनी रही। बीजेपी के जिस एजेंडे को हम लोग नहीं चाहते थे, 2014 के बाद उन्हीं एजेंडा पर बीजेपी काम करने लगी। लिहाजा 2022 में जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी को रिजेक्ट कर दिया और यह ऐलान कर दिया था कि भविष्य में अब कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। इसके बावजूद बीजेपी का यह कहना कि नीतीश के साथ समझौता नहीं करेंगे, मतलब समझना मुश्किल नहीं है कि 2015 में जेडीयू के बगैर जो स्थिति बीजेपी की हुई थी, 2024 और 2025 में भी वही स्थिति होने जा रही है।

आरजेडी और कांग्रेस ने भी दी प्रतिक्रिया

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में नीतीश के साथ समझौता नहीं किए जाने का ऐलान किए जाने के आरजेडी और कांग्रेस ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अतुल कृष्ण ने कहा कि बीजेपी का यह बयान यह दर्शाता है कि विश्व के सबसे बड़ी पार्टी का दंभ भरने वाली पार्टी भीतर से कितनी डरी हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को पता है कि इस बार देश के साथ-साथ बिहार से भी उनका सफाया होने जा रहा है। इसलिए वह नीतीश का साथ लेने के लिए बेचैन नजर आ रहे हैं। इधर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह मान चुकी है कि बगैर नीतीश कुमार के वह बिहार में जीरो है। बिहार में बीजेपी का सफर इसलिए बढ़ गया क्योंकि नीतीश कुमार उनके साथ थे।

महागठबंधन को उदय नारायण चौधरी ने फिर उलझाया

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके उदय नारायण चौधरी ने बिहार में चल रहे अपनी ही सरकार को ‘लंगड़ी’ सरकार करार दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में फिलहाल नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है, लिहाजा तेजस्वी यादव कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं। गठबंधन वाली सरकार में तेजस्वी यादव के हाथ बंधे हुए हैं। उदय नारायण चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं लेकिन वह चाह कर भी सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं ले सकते। उन्होंने यह भी कहा कि जब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन जाएंगे, तब बिहार की सारी आकांक्षाएं पूरी होंगी।

बीजेपी ने किया बिहार प्रभारी के एलान का स्वागत

बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति में बिहार प्रभारी विनोद तावडे का नीतीश के साथ ना जाने के ऐलान का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। बीजेपी नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि विनोद तावड़े द्वारा की गई केंद्र निर्देशित घोषणा कि अब किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा। यह समस्त बिहारवासियों की भावना और भाजपा कार्यकर्ताओं की आवाज है। उन्होंने कहा कि बिहार प्रभारी के ऐलान से आज कार्यकर्त्ता समेत पूरे बिहार में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। नीतीश कुमार द्वारा किए गए विश्वासघात का आईना बिहार की जनता आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिखाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here