Home Bihar ‘नीतीश कुमार जी को 2025 तक का इंतजार नहीं करना चाहिए’, PK ने लालू के लाल को गजब का लपेटा

‘नीतीश कुमार जी को 2025 तक का इंतजार नहीं करना चाहिए’, PK ने लालू के लाल को गजब का लपेटा

0
‘नीतीश कुमार जी को 2025 तक का इंतजार नहीं करना चाहिए’, PK ने लालू के लाल को गजब का लपेटा

[ad_1]

मोतिहारी/पटना : चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) आजकल खुद के लिए पॉलिटिकल ग्राउंड तैयार करने में जुटे हैं। पिछले 85 दिनों से बिहार के गांव-पंचायतों का पैदल दौरा कर रहे हैं। लोगों की समस्याओं को देखते, सुनते और समझते हैं। साथ ही ये भी बताते हैं कि आपकी समस्या क्यों जस का तस है? केंद्र की मोदी सरकार से लेकर बिहार के नीतीश सरकार पर तंज कसते हैं। बिहार में आजकल इस बात पर राजनीतिक चर्चा चल रही है कि 2025 तक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और उसके बाद का चुनाव तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के चेहरे पर महागठबंधन लड़ेगी। इस मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश जी को 2025 तक का इंतजार नहीं करनी चाहिए, तेजस्वी को भी साबित करने की मोहलत मिलनी चाहिए।

‘2025 तक का इंतजार नहीं, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं’

नीतीश कुमार के 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाले बयान पर प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन में राजद सबसे बड़े दल के तौर पर है। नीतीश जी को आज ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। ताकि बिहार की पूरी जनता तेजस्वी की काबिलियत को देख सके। तेजस्वी के पास भी तीन साल काम करने का अवसर रहेगा। बिहार की जनता भी देख सकेगी कि तीन वर्षो में तेजस्वी यादव कितना काम कर पाते हैं? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। उम्र उन पर हावी है और वे सामाजिक और राजनीतिक तौर पर हताश हो चुके हैं, इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।

‘प्रश्न-पत्र का लीक होना कोई न्यूज नहीं है, बिना लीक हुए परीक्षा न्यूज’

BSSC पेपर लीक मामले में प्रशांत किशोर ने कहा कि ये रोजमर्रा की घटना बन गई है। पिछले बार भी जब BPSC का पेपर लीक हो गया। जब इससे पहले पेपर लीक हुआ था, तब बहुत सारे छात्रों ने मुझसे कहा था कि आप इसपर कुछ बोलिए, ट्वीट कीजिए। पिछले 10 सालों में 60 से ज्यादा अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। इस पर कोई जवाबदेही तय की जानी चाहिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछली बार BPSC पेपर लीक मामले में जिसे दोषी पाया गया था। कुछ दिनों बाद ही बड़े मंत्रियों के साथ बड़े-बड़े फोटो अखबार में छपे दिखाई दिए थे। शिक्षा मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री सबकी सांठ-गांठ से ही ये हो रहा है। बिहार में प्रश्न-पत्र का लीक होना कोई न्यूज नहीं है। हां! बिना प्रश्न-पत्र लीक हुए परीक्षा हो जाए, वो जरूर न्यूज है।

‘केवल CM-PM बदलने से बिहार नहीं बदलने वाला’, प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर भी तगड़ा वार

तेजस्वी और मंगल पाण्डेय ने स्वास्थ्य सेवाएं चौपट की: प्रशांत किशोर

बिहार की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के गांव और पंचायतों में जितना घूम रहा हूं, पा रहा हूं कि सीएचसी-पीएचसी सिर्फ कागजों में मौजूद है। बिहार के स्वास्थ केंद्र में जहां डॉक्टर, दवा, रोगी और कंपाउंडर होना चाहिए था, वहां कुछ भी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव हैं और इसके पहले मंगल पाण्डेय थे। इन लोगों ने इतना बढ़िया काम किया है कि स्वास्थ्य सेवा को बिल्कुल ही समेट दिया है। बिहारियों के लिए बेहतर इलाज एक सपना-सा हो गया है। आज ज्यादातर स्वास्थ्य सेवा केंद्र का इस्तेमाल गाय-भैंस बांधने के लिए किया जा रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना बेमानी है, जब यहां कुछ है ही नहीं तो टिप्पणी किस पर की जाएगी। स्वास्थ्य-व्यवस्था पूरी तरीके से साफ हो चुकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here