Home Bihar नीतीश कुमार के खिसकते जनाधार पर बोले सुशील मोदी तो भड़क गए ललन सिंह, कहा- लगे रहिए

नीतीश कुमार के खिसकते जनाधार पर बोले सुशील मोदी तो भड़क गए ललन सिंह, कहा- लगे रहिए

0
नीतीश कुमार के खिसकते जनाधार पर बोले सुशील मोदी तो भड़क गए ललन सिंह, कहा- लगे रहिए

[ad_1]

हाइलाइट्स

नीतीश कुमार के जनाधार पर सुशील मोदी और ललन सिंह में आर-पार!
सुशील मोदी ने कहा-नीतीश कुमार में वोट ट्रांसफर करने की क्षमता खत्म.
ललन सिंह का पटलवार- 2024 में भाजपा मुक्‍त भारत का आगाज होगा.

पटना. गोपालगंज व मोकामा उपचुनाव परिणाम के सियासी मायने क्या हैं, इसको लेकर बिहार के राजनीतिक पार्टियों में दावों और प्रतिदावों की जोर आजमाइश चल रही है. एक दिन पहले ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने वीडियो जारी कर कहा था कि विपक्षी एकता की मुहिम टांय-टांय फिस्‍स हो गई है. नीतीश कुमार में वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता समाप्‍त हो गई है और उनका वोट अब भाजपा के साथ है. इस पर अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जोरदार पलटवार किया है.

ललन सिंह ने जहां अपने निशाने पर एक ओर भाजपा को रखा तो दूसरी ओर सुशील मोदी पर भी तीखे तंज कसे. ललन सिंह ने ट्वीट में लिखा, सुशील जी, विपक्षी एकता की मुहिम टांय-टांय फिस्‍स होगी या 2024 में भाजपा मुक्‍त भारत का आगाज होगा यह तो समय बताएगा. 36752 से 1794 पर आ गए फिर भी आपको जनाधार दिखता है. वाह भाई वाह! ललन सिंह ने आगे कहा, बड़का झुट्ठा पार्टी की फितरत ही है एक झूठ को सौ बार बोलना. आप इसी फितरत के शिकार हैं. लगे रहिए.

ललन सिंह के ट्वीट का स्क्रीन शॉट.

बता दें कि बिहार में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार जल्द ही केंद्र की राजनीति करने के लिए कूच करेंगे और बिहार की सत्ता तेजस्वी यादव को सौंप देंगे. हालांकि, इसमें क्या हकीकत है यह तो जदयू ही बता सकता है, लेकिन भाजपा द्वारा कही जा रही ऐसी किसी भी बात पर जदयू की ओर से तीखा तंज किया जाता है. उपचुनाव परिणाम के बाद जदयू और नीतीश कुमार को लेकर जब सुशील मोदी ने टिप्पणी की तो ललन सिंह ने इसका जवाब देने में देरी नहीं की.

दरअसल, भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को मुहिम में लगे हैं और वे विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. इस पर सुशील मोदी ने विपक्षी एकता के साथ ही सीएम नीतीश कुमर पर जमकर तंज कसा था. तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को लेकर भी उन्‍होंने सवाल खड़े किए थे. अक्सर ऐसी बातों लेकर सुशील मोदी और ललन सिंह आमने-सामने हो जाते हैं.

टैग: बिहार के समाचार, ललन सिंह, सुशील कुमार मोदी



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here