Home Bihar नीतीश का कार्यक्रम और गिरिराज को निमंत्रण नहीं, डेप्युटी सीएम भी नहीं आईं, जानिए बेगूसराय वाला पॉलिटिकल किस्सा

नीतीश का कार्यक्रम और गिरिराज को निमंत्रण नहीं, डेप्युटी सीएम भी नहीं आईं, जानिए बेगूसराय वाला पॉलिटिकल किस्सा

0
नीतीश का कार्यक्रम और गिरिराज को निमंत्रण नहीं, डेप्युटी सीएम भी नहीं आईं, जानिए बेगूसराय वाला पॉलिटिकल किस्सा

[ad_1]

एस. कुमार, बेगूसराय : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शनिवार को बेगूसराय में समाज सुधार अभियान के तहत जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि, इस कार्यक्रम के बाद अब सवाल उठ रहे कि क्या एनडीए के घटक दलों में सब ठीक नहीं है? ये सवाल इसलिए क्योंकि जिले में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को निमंत्रण नहीं दिया गया। वहीं बेगूसराय जिले की प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम रेणु कुशवाहा भी कार्यक्रम में नजर नहीं आईं

इसलिए नीतीश के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे गिरिराज सिंह
इतना ही नहीं बेगूसराय सदर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम बीजेपी के सदर विधायक कुंदन कुमार को भी सरकारी निमंत्रण नहीं था। समारोह में जदयू के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे, सरकारी अधिकारी भी थे लेकिन बीजेपी के लोग गायब नजर आए। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को इस कार्यक्रम को लेकर किसी तरह का निमंत्रण नहीं दिया गया था। भाजपा विधायक कुंदन कुमार सिंह से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया निमंत्रण नहीं मिला था।

Hijab Controversy : ‘हिजाब डे…ये हिजाब डे क्या है, कहीं कुरान में लिखा हुआ है क्या?’ बेगूसराय में जमकर बरसे गिरिराज


जानिए कौन-कौन रहा शामिल
हालांकि समारोह में जेडीयू विधायक के अलावा भाजपा के विधान पार्षद सर्वेश कुमार और बछवारा विधायक सुरेंद्र मेहता जरूर मौजूद रहे। लेकिन मंच पर भी अधिकतर बेगूसराय और खगड़िया के जदयू से जुड़े लोग ही मौजूद नजर आए। वहीं समाज सुधार अभियान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से संवाद किया और शराब से होने वाले नुकसान और शराबबंदी से हुए फायदे को गिनाया।

बेगूसराय में क्या बोले सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री ने बाल विवाह से होने वाली परेशानी का भी जिक्र करते हुए जीविका दीदी से अपील किया कि वह दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर लोगों को जागरूक करें। इतना ही नहीं शराबबंदी के जो फायदे हैं उसको भी लोगों को बीच रखें। नीतीश कुमार ने कहा कि 2016 में शराबबंदी के घोषणा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी ने एकमत होकर शराबबंदी के हक में आवाज बुलंद की थी लेकिन अब विरोध किया जा रहा।

‘CM साहब बेटी के लिए नौकरी मांग रहे हैं भीख नहीं’, शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के मम्मी-पापा का दर्द

रेणू देवी भी कार्यक्रम में नहीं आईं नजर
हालांकि, नीतीश कुमार के समारोह में उनकी प्रमुख सहयोगी बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह को निमंत्रण नहीं मिलने की खासी चर्चा हो रही है। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा मंत्री मदन सहनी, मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहे। लेकिन बेगूसराय जिले की प्रभारी मंत्री और बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु कुशवाहा भी इस समारोह में शामिल नहीं थी। समारोह में सीपीआई के बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान मौजूद रहे।

बखरी विधायक ने उठाए सवाल
बखरी से सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायकों को आगे बैठाया गया जबकि वे दलित विधायक थे इसलिए उन्हें पीछे बैठाया गया। इतना ही नहीं सभी विधायकों को फूल देकर सम्मानित किया गया जबकि उन्हें वह सम्मान भी नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान सरकारी राशि का दुरुपयोग है। वहीं बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि जिला प्रशासन को जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल की भी जानकारी नहीं है।

Bihar News : मुंगेर-बेगूसराय को सौगात, गंगा नदी पर बना पुल पूरी तरह चालू, लोगों ने किया खुशी का इजहार

क्या जेडीयू-बीजेपी में सब ठीक है?
सूत्रों की मानें तो बेगूसराय जिला प्रशासन की ओऱ से भाजपा के 5 लोगों को निमंत्रण देने की बात कही गई थी इसी को लेकर अधिकतर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता समारोह में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि कार्यक्रम सिर्फ जीविका दीदियों के लिए आयोजित थी और आम लोगों का प्रवेश वर्जित था। समारोह के बाद एक लालू भक्त ने लालू को काला झंडा दिखाने के बदले में नीतीश को काला झंडा दिखाने का प्रयास किया। वह भी चर्चा का विषय बना रहा।

716

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here