Home Bihar ना जीएम ना डीएम… सीएम के बाद सीधा पीएम बनेंगे तेज प्रताप!

ना जीएम ना डीएम… सीएम के बाद सीधा पीएम बनेंगे तेज प्रताप!

0
ना जीएम ना डीएम… सीएम के बाद सीधा पीएम बनेंगे तेज प्रताप!

[ad_1]

पटना: तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अंदाज के कारण सुर्खियों में रहते हैं। यूं कहे तो सुर्खियों में बने रहने के लिए लगातार कुछ न कुछ करते रहते हैं। कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव के सपने में दिवंगत मुलायम सिंह यादव आए थे। सपने में ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक के साथ साइकिल भी चलाई थी। उसके बाद तेज प्रताप साइकिल से दफ्तर पहुंचे थे। साइकिल चलाने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। इन सब के बीच तेज प्रताप ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में तो तेज प्रताप यादव सइकिल ही चला रहे हैं। वीडियो के माध्यम से ही उन्होंने खुद का फ्यूचर प्लान भी बता दिया है।

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने साइकिल चलाते हुए रील्स बनवाए हैं। रील्स में जो गाना बज रहा है कि उससे साफ है कि तेज प्रताप यादव आने वाले समय में वे बिहार के सीएम बनेंगे और इसके बाद देश के पीएम बनेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि तेजस्वी यादव को ओवरटेक कर सबसे पहले सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे। उसके बाद चाचा नीतीश को पटखनी देकर दिल्ली की सियासात करेंगे और पीएम बनेंगे!

ट्विटर पर शेयर किया है वीडियो

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता। आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है। तेज प्रताप यादव के पोस्ट से साफ है कि वे अपने फ्यूचर की तैयारी में लग गए हैं।

पहले सीएम बनेंगे फिर पीएम?

तेज प्रताप यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है। गाने के बोल सीएम और पीएम बनने वाले हैं। ‘अरे हमारी जनता बबुआ जीएम होइहें हो…अरे ना ना इट्स डीएम होइहें हो…ए ललाना हिंद के सितारा ए ताश सीएम हों…ओहसे ऊपर पीएम होइहें हो…’ अंत में कहा जाता है कि यह बच्चा जीएम होंगे, तो दूसरे ने कहा कि डीएम होंगे तीसरे ने कहा न जीएम न डीएम, इस बार चुनाव सीधे सीएम होंगे। तब कहा जाता है कि सीएम एक दिन देश के पीएम होंगे।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here