Home Bihar नालंदा: बच्चे को सांप ने डंसा तो डिब्बे में ‘कोबरा’ लेकर अस्पताल पहुंच गए परिजन, भौचक्के रह गए स्वास्थ्य कर्मी

नालंदा: बच्चे को सांप ने डंसा तो डिब्बे में ‘कोबरा’ लेकर अस्पताल पहुंच गए परिजन, भौचक्के रह गए स्वास्थ्य कर्मी

0
नालंदा: बच्चे को सांप ने डंसा तो डिब्बे में ‘कोबरा’ लेकर अस्पताल पहुंच गए परिजन, भौचक्के रह गए स्वास्थ्य कर्मी

[ad_1]

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के सदर अस्पताल में रविवार को कुछ लोग सांप को डिब्बे में लेकर पहुंच गये। सांप ने बच्चे को डंस लिया था। सांप को देखते ही स्वास्थ्यकर्मी हैरान रह गए। इलाज के बाद नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव निवासी महेश यादव के आठ वर्षीय पुत्र अनुश को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चा रैक पर रखी कॉपी निकाल रहा था। उसी समय रैक पर बैठे सांप ने अंगुली में डंस लिया था। ऊपर रैक पर देखा तो वहां सांप था। सांप को डब्बे में बंद कर लिया ताकि इलाज में डॉक्टर को आसानी हो।


बच्चा ठीक हो गया तो सांप को झाड़ियों में छोड़ दिया: परिजन
परिजन ने बताया कि जैसे ही सांप ने बच्चे को डंसा, उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर हमसब लोग दौड़कर कमरे में पहुंचे और भाग रहे सांप को पकड़ लिया। उसे डिब्बे में बंद कर बच्चे को इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंच गये। परिजन का कहना है कि इलाज के दौरान डॉक्टर पूछते हैं कि कौन से सांप ने काटा है। इसी वजह से वह सांप को लेकर चले आये। बच्चा ठीक हो गया तो सांप को झाड़ियों में छोड़ दिया।

बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है: डॉक्टर
इसी तरह, परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी रंजीत रविदास की पत्नी कंचन देवी को खेत में सांप ने डंस लिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। चिकित्सक डॉ. मरीचि माली रंजन ने कहा कि बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है। सांप काटने पर झाड़फूंक के चक्कर में नहीं पड़े। मरीज को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाएं। समय पर इलाज होने पर मरीज की जान बच सकती है।

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here