
[ad_1]
टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चकवाय गांव में छापेमारी की गई। जहां साइबर अपराधी मुख्य सरगना ज्योतिष कुमार और एक अन्य सरगना साथी के साथ गांव स्थित अपने चाचा के निर्माणाधीन मकान में 17 साइबर अपराधी साथियों के साथ नर्तकियों के साथ पार्टी मनाते पकड़ा गया। इन अपराधियों के पास से 17 मोबाइल, दो लैपटॉप, विभिन्न बैंकों का 19 एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन, 70 पेज का कस्टमर डाटा सहित 1,15,000/- नगदी बरामद किया गया।
बता दें कि नवादा का वारिसलीगंज और नालंदा का कतरीसराय थाना क्षेत्र के जालसाजों के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को नौकरी, पेट्रोल पंप, टावर, जमीन का प्लॉट, महंगी गाड़ी, मोबाइल, लॉटरी में मोटी रकम निकलने, एटीएम बंद होने आदि का झांसा देकर लाखों-करड़ों की ठगी करने का मामला कई बार सामने आ चुका है।
[ad_2]
Source link