Home Bihar नवादा जेल में तैनात BMP जवान की सड़क किनारे गड्ढे में मिली लाश, 20 घंटे से था लापता

नवादा जेल में तैनात BMP जवान की सड़क किनारे गड्ढे में मिली लाश, 20 घंटे से था लापता

0
नवादा जेल में तैनात BMP जवान की सड़क किनारे गड्ढे में मिली लाश, 20 घंटे से था लापता

[ad_1]

नवादा. बिहार के नवादा (Nawada) में लापता बीएमपी जवान (BMP Jawan) की लाश मंडल कारा के सामने खेत के पास मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक जवान की पहचान संदीप तमांग के रुप में हुई है. वो मंडल कारा में सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनात था. मिली जानकारी के मुताबिक जवान संदीप तमांग मंगलवार की देर शाम से लापता था. देर रात जब सभी जवानों की गिनती शुरू हुई तो वो वहां नहीं था. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी. बुधवार को दिन भर लापता जवान की तलाश की गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका और देर शाम उसकी लाश खेत के समीप पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुई.

इसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव मंगला और एसडीपीओ (SDPO) उपेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. शुरुआती छानबीन में पता चला है कि मृतक जवान रांची के गोरखा कॉलोनी का रहने वाला था. वो फिलहाल नवादा जेल की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था. इसी माह की 21 तारीख को वो नवादा कोर्ट से ट्रांसफर हो कर जेल की सुरक्षा में तैनात हुआ था. मृतक जवान के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिले हैं लिहाजा बेहतर अनुसंधान के लिए फॉरेंसिक की टीम को नवादा बुलाया जा रहा है.

मृतक जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल नवादा पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है और जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

प्रथम प्रकाशित : 30 जून 2022, 00:02 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here