Home Bihar धनबाद: टनकुप्पा स्टेशन पर मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन रद्द, कई के रुट बदले

धनबाद: टनकुप्पा स्टेशन पर मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन रद्द, कई के रुट बदले

0
धनबाद: टनकुप्पा स्टेशन पर मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन रद्द, कई के रुट बदले

[ad_1]

हाइलाइट्स

धनबाद मंडल के टनकुप्पा स्टेशन पर मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे.
धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड पर हादसे से ट्रेन परिचालन प्रभावित.
कुछ ट्रेन कैंसिल करनी पड़ी और कुछ के परिचालन मार्ग में परिवर्तित किए.

रांची. झारखंड के धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज सुबह 03.15 बजे प्वाइंट संख्या 51/AB अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के डिरेल हो गई. इस कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. गोमो एवं गया से दुर्घटना राहत यान पहुंच चुका है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. कोडरमा स्टेशन के लिए -9262695207, नेसुचबो गोमो के लिए – 9471191511 और धनबाद के लिए -8102928627 हेल्पलाइन नंबर हैं. इस बीच मालगाड़ी के दुर्घटना होने के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और कुछ को रद्द कर दिया गया है.

दुर्घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार प्रभावित है-
मार्ग परिवर्तन- अपने प्रारंभिक स्टेशन से 26.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तिन वाया नेसुचबो गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना-पंडत दीन दयाल उपाध्याय जं. होकर किया गया है.
1. 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस
2. 12311 हावड़ा- कालका मेल
3. 12938 हावड़ा-गाँधीधाम एक्सप्रेस
4. 12825 राँची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
5. 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
6. 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस
7. 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस

आपके शहर से (पटना)

रद्द ट्रेनें – अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है:
1. 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटससिटी
2. 13553 आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस

टैग: Dhanbad news, इंडियन रेलवे न्यूज, झारखंड न्यूज, ट्रेन रद्द, ट्रेन खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here