Home Bihar दिलचस्प: सिर्फ आगरा में ही नहीं भारत के इन राज्यों में भी हैं ताजमहल

दिलचस्प: सिर्फ आगरा में ही नहीं भारत के इन राज्यों में भी हैं ताजमहल

0
दिलचस्प: सिर्फ आगरा में ही नहीं भारत के इन राज्यों में भी हैं ताजमहल

[ad_1]

पटना. ताहमहल का जिक्र आते ही है जिस शहर का नाम ध्यान में आ जाता है वो है आगरा का. भारत के सात अजूबों में शामिल इस महल को देखने के लिए लाखों लोग दुनियाभर से खास आगरा इस खूबसूरत इमारत और इसके इतिहास को करीब से जानने के लिए आते है. लेकिन ऐसा नहीं है कि ताजमहल नाम से और कई मायनों में उसके जैसे (बनावट) महल आगरा उत्तरप्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी है..   सिर्फ नाम ही ताजमहल नहीं है बल्कि उसके पीछे अनूठी और दिलचस्प कहानी भी है और अपना एक इतिहास भी. शाहजहां ने मुमताज के लिए आगरा में ताजमहल बनवाया था लेकिन इसके अलावा कुछ हुबहूं वैसी तो कुछ ऐसे महल व मकबरे जिन्हें स्थानीय लोग ताजमहल कहते हैं.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का ताजमहल

बीएचपी

आपके शहर से (पटना)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एक ताजमहल हैं. इस ताजमहल का निर्माण नवाब शाह जंहा बेगम ने करवाया था. इस ताजमहल का निर्माण बेगम के निवास के रूप में किया गया था. इसकी लागत उस वक्त तीन लाख रुपए थी और यह 13 सालों में बनकर तैयार हुआ था. सन 1871 से लेकर 1884 तक यह उस समय के सबसे बड़े महलों में से एक था. इस महल का शुरुआती नाम राजमहल था, लेकिन भोपाल के बर्तानिया अध्यक्ष ने इसकी वास्तुकला से प्रभावित होकर इसका नाम ताजमहल रखने का सुझाया दिया. भोपाल की बेगम ने उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए ताजमहल नाम रख दिया. बेगम ने इस महल का निर्माण पूरे होने पर तीन साल तक चलने वाले जश्न को जश-ए-ताज महल नाम दिया था.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद का ताजमहल

अगस्त

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी एक ताजमहल है जिसे वहां बीबी का मकबरा के नाम से जाना जाता है. इसे भारत में दूसरा ताजमहल भी कहा जाता है. क्योंकि इसकी बनावट लगभग मूल ताजमहल जैसी ही है.  शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए आगरा में ताजमहल बनवाया था, जिसे देखा देखी औरंगजेब के बेटे और शाहजहां के पोते आजम शाह ने ताजमहल से प्रेरित होकर अपनी मां दिलरास बानो बेगम की याद में बीबी का मकबरा बनवाया. इसका निर्माण 1651 से 1661 ईसवीं के बीच करवाया गया था.

अयोध्या के बहू-बेगम का मकबरा जिसे पूर्वांचल का ताजमहल कहते हैं

आयुद

अवध के तीसरे नवाब शुजाउदौला ने बहू बेगम का मकबरा बनवाया था. शुजाउदौला अपनी पत्नी से बेपनाह मोहब्बत करते थे और उनके लिए ताजमहल जैसा मकबरा बनवाना चाहते थे, लेकिन बीमारी के चलते शुजाउदौला की मौत हो गई. इसके बाद तख्त संभलने की जिम्मेदारी बहू बेगम पर आई और बेगम ने अधूरे मकबरे को पूरा कराने का निर्णय लिया, लेकिन कुछ समय बाद ही बेगम की भी मृत्यु हो गई. बेशकीमती पत्थरों से बनी अवध की यह ऐतिहासिक इमारत करीब 42 मीटर ऊंची है. बहू बेगम का मकबरा राम नगरी के नाका इलाके में स्थित है. आगरा के ताजमहल के तर्ज पर बनाए गए बहू बेगम का मकबरा पूर्वांचल का ताजमहल भी कहलाता है.

भागलपुर में बेगम का मकबरा

न्यूज 18 नहीं

बिहार के भागलपुर में भी एक मकबरे को लोग ताजमहल का दर्जा देते है. हालांकि यह ना तो उतना भव्य है ना ही पुराना लेकिन यहां के डाक्टर नजीर आलम अपनी बेगम हुस्न बानों से बेइंतहा मोहब्बत की मिसाल के चलते. डा. नजीर ने अपने घर के सामने बेगम का मकबरा बनवाया था. साथ ही इस मकबरे के बगल में खुद को दफन करने के लिए भी जगह छोड़ी थी. वे कहते थे यही जगह उनकी लव स्टोरी का ताजमहल कहलाएगा. बताया जाता है कि इसे तैयार करने के लिए डॉक्टर नजीर ने अपने ताउम्र की जमापूंजी लगा दी करीब 35 लाख रुपए से हुस्न बानो का मकबरा तैयार किया. एक सड़क दुर्घटना में कुछ दिन पहले ही नजीर की मौत भी हो गई है.

50 गज के इस ताजमहल को ज्यादातर लोग नहीं जानते

न्यूज 18 नहीं

एक ही परिवार में पैदा हुई मुमताज को जहां दुनिया में हर कोई जानता है तो वहीं उनकी बहन मल्लिका गुमनामी का शिकार हो गई. एक के नाम शानदार ताजमहल से जुड़ा तो दूसरी का भी. हालांकि सिर्फ 50 गज पर बना जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते भी नहीं है. पटना साहिब से गंगा जाने वाले रास्ते में कुछ ही दूरी पर मुमताज महल की बड़ी बहन मल्लिका ‘ताजमहल’ की चारदीवारी में मजार है. शाहजहां की साली और मुमताज महल की बड़ी बहन मल्लिका पटना (बिहार) के इस ताजमहल में दफन हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो मल्लिका बानो मुमताज महल की सगी बड़ी बहन थी.

टैग: आगरा न्यूज, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here