Home Bihar तेरी मेरी शादी सीधी सादी, पंडित न शहनाई रे, इन सब का यहां काम कहां, जब सबने जबरन कराई रे… जानें मामला

तेरी मेरी शादी सीधी सादी, पंडित न शहनाई रे, इन सब का यहां काम कहां, जब सबने जबरन कराई रे… जानें मामला

0
तेरी मेरी शादी सीधी सादी, पंडित न शहनाई रे, इन सब का यहां काम कहां, जब सबने जबरन कराई रे… जानें मामला

[ad_1]

रिपोर्ट : अंकित कुमार सिंह

सीवान. बिहार के सीवान में एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया. मेल-मिलाप के दौरान ही दोनों पकड़े गए. स्थानीय लोगों ने इस प्रेमी युगल की शादी नजदीकी मंदिर में जबरन करवा दी. न कोई मंत्रोचार हुआ और न शहनाई बजी. इसके बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह मामला सीवान जिले के आसाव थाना क्षेत्र के देहुरा गांव का है. यह शादी आसाव थाना क्षेत्र के डेहुरा गांव के रहनेवाले भरत राम की बेटी सलोनी और छपरा जिले के माझी थाना के भजावना गांव के रहनेवाले राजेश राम के बेटे करण कुमार राम की करवाई गई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे. करण अपनी प्रेमिका सलोनी से मिलने के लिए उसके गांव देहुरा गया हुआ था. यहां मिलने के क्रम में ही गांववालों ने उसे पकड़ लिया. दरअसल, सलोनी की शादी कहीं और तय कर दी गई थी. जब इसकी जानकारी प्रेमी करण कुमार राम को लगी तो वह लड़की से शादी करने का दबाव बनाने लगा और उससे मिलने के लिए उसके गांव आया. यहां गांववालों ने उसे पकड़ लिया और सलोनी के साथ उसकी शादी करा दी.

ऐसे रोकी प्रेमिका की शादी

बताया जा रहा है कि सलोनी और करण के बीच 4 सालों से प्रेम संबंध था. जब सलोनी की शादी उसके परिवार वालों ने कहीं और तय कर दी तो करण ने अपने प्रेम की बात सलोनी के भावी ससुराल में बता दी. इस प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद लड़का पक्ष वालों ने नाराजगी जताते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. इस बीच करण अपनी प्रेमिका सलोनी से मिलने देहुरा गांव पहुंच गया. अब इसे करण और सलोनी की किस्मत कहें या बदकिस्मती कि गांववालों ने दोनों को मिलते देख लिया और उन्हें पकड़कर शादी करवाने पर आमादा हो गए. पहले तो करण ने डर के मारे शादी से इनकार कर दिया. फिर मामला थाना पहुंचा. वहां थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के सामने पहुंचकर मामला सुलझा.

ऐसे सुलझा मामला

प्रेमी करण के शादी से इनकार करने पर लोग उसे लेकर थाना गए. यहां थानाध्यक्ष ने दोनों को शादी करने की नसीहत दी. जिसके बाद पूर्व प्रमुख पति लल्लन यादव, पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान, पूर्व मुखिया अभिराम पांडे, पूर्व मुखिया प्रेमचंद्र राम समेत ग्रामीणों की रजामंदी से असाव शिवमंदिर में शादी करा दी गई.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here