Home Bihar तेजस्‍वी से दो घंटे की मुलाकात के आदित्‍य की लिए 3 घंटे यात्रा, आखिर ‘मराठी मानुष’ को क्‍यों याद आए ‘भइया’?

तेजस्‍वी से दो घंटे की मुलाकात के आदित्‍य की लिए 3 घंटे यात्रा, आखिर ‘मराठी मानुष’ को क्‍यों याद आए ‘भइया’?

0
तेजस्‍वी से दो घंटे की मुलाकात के आदित्‍य की लिए 3 घंटे यात्रा, आखिर ‘मराठी मानुष’ को क्‍यों याद आए ‘भइया’?

[ad_1]

राजनीति में कोई बात ऐसे ही नहीं होती, मुलाकात तो बड़ी बात है। वो भी अगर ऐसी मुलाकात जो 6 घंटे की यात्रा कर करीब डेढ़ घंटे की हो तो सियासी मायने तलाशना लाजमी है। स मुलाकात के जरिए कौन सी रोटी सेंकी जा रही है फिलहाल ये वक्‍त बताएगा। मगर तेजस्‍वी यादव ने इस मुलाकात को काफी सीक्रेट रखना चाहते थे।

मराठी मानुष को याद आए भइया
मराठी मानुष को याद आए भइया
पटना : बिहार की राजनीति में आज ‘भइया’ और मराठी मानुष का मिलन होने जा रहा है। ये मिलन तेजस्‍वी यादव के जरिए होगा। बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव और शिवसेना के युवासेना प्रमुख आदित्‍य ठाकरे‍ आज एक साथ नजर आएंगे। इसे राजनीतिक रूप से दो युवा नेताओं की मुलाकात कह कर जनता को बिहार और महाराष्‍ट्र का मिलन बताया जा रहा है। मगर ये बताते चलें कि इस मुलाकात के जरिए मुंबई में उन्‍हीं बिहार के लोगों का वोट हासिल करने की कोशिश है। जिनकी कभी पिटाई की गई थी। भइया दौड़ा दौड़ा कर पीटे गए थे। उस वक्‍त शिवसेना और उद्धव ठाकरे मौन थे।
तेजस्‍वी ने 18 का बदला 22 में लिया, आलीशान बंगला खाली करने को लगा था 50 हजार जुर्माना… रेणु देवी को भेजा 2.5 लाख का नोटिस
दो घंटे की मुलाकात के लिए 3 घंटे की यात्रा
राजनीति में कोई भी मुलाकात ऐसे नहीं होती है। बात और मुस्‍कुराहट के बड़े राजनीतिक मायने होते हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई से डायरेक्‍ट फ्लाइट पकड़कर पटना लैंड करना और दो घंटे की मुलाकात के लिए 3 घंटे की यात्रा कितनी अहम होगी। इस मुलाकात के जरिए कौन सी रोटी सेंकी जा रही है फिलहाल ये वक्‍त बताएगा। मगर तेजस्‍वी यादव ने इस मुलाकात को काफी सीक्रेट रखना चाहते थे। इस रहस्‍य की वजह से राजनीतिक कयास लगने लाजमी हैं। वैसे बिहार ने अभी हाल में इफ्तार के जरिए सरकार बदलते देखा है। राजनीति के जानकारों का एक मत ये भी है कि महाराष्‍ट्र में सत्‍ता गंवाने के बाद उद्धव ठाकरे को बिहार की याद आई है। वो तेजस्‍वी यादव के जरिए बिहार की जनता को साधना चाहते हैं। जो महाराष्‍ट्र में उनके वोटर साबित हो सकते हैं।
दरभंंगा में जानलेवा हवा का सूचकांक पार AQI 401, दिल्‍ली में मच जाता कोहराम, जनाब ये ठंड की धुंध नहीं, है धुएं का गुबार‘मराठी मानुष’ को याद आए ‘भइया’
बताते चलें, आदित्‍य ठाकरे मुंबई से 11 बजे चलेंगें। उनका विमान 2 बजे पटना एयर पोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद वो सीधे तेजस्‍वी यादव से मुलाकात करने उनके आवास पर जाएंंगे। वहां करीब दो घंटे मुलाकात होगी और वहां से 5 बजे वापस मुंबई के लिए पटना से रवाना होंगे। माना जा रहा है इस मुलाकात के जरिए एक तीर से कई निशाने साधने की तैयारी। मगर इस बीच दोपहर के लंच के दौरान तेजस्‍वी और आदित्‍य क्‍या बात करते हैं मुलाकात के बाद ही पता चलेगा। केवल बिहारी वोटरों को साधने के अलावा शिवसेना के मन क्‍या चल रहा है। ये तो वक्‍त बताएगा। लेकिन ये बात तो तय बिहार के लोगों ने अपनी ताकत मराठी मानुषों को भी दिखा दी है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here