Home Bihar तेजस्‍वी ने 18 का बदला 22 में लिया, आलीशान बंगला खाली करने को लगा था 50 हजार जुर्माना… रेणु देवी पर को भेजा 2.5 लाख का नोटिस

तेजस्‍वी ने 18 का बदला 22 में लिया, आलीशान बंगला खाली करने को लगा था 50 हजार जुर्माना… रेणु देवी पर को भेजा 2.5 लाख का नोटिस

0
तेजस्‍वी ने 18 का बदला 22 में  लिया, आलीशान बंगला खाली करने को लगा था 50 हजार जुर्माना… रेणु देवी पर को भेजा 2.5 लाख का नोटिस

[ad_1]

तेजस्‍वी यादव एक बार फिर उसी बंगले में जाने की तैयारी में हैं। जिस बंगले से उन्‍हें बेआबरू करके निकाला गया था। निकाले जाने के बाद भी खूब राजनीति हुई हुई थी और जुर्माना भी वसूला गया था। अब तेजस्‍वी यादव ने बिहार सियासी शतरंज की बिसात को पलट दिया है। जानिए कैसे बीजेपी के नेताओं से लिया बदला।

चार साल बाद वापस उसी बंगले में जाने की तैयारी
चार साल बाद वापस उसी बंगले में जाने की तैयारी
पटना : बिहार विधानसभा के अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा, पूर्व डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और पूर्व डिप्‍टी सीएम रेनु देवी को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की ओर से बंगला खाली करने का नो‍टिस थमा दिया गया है। इतना ही नहीं उन्‍हें खाली न करने पर जुर्माना वसूने का भी आदेश दिया है। दरअसल, तेजस्‍वी यादव ऐसी ही स्थिति से साल 2018-19 के दौरान गुजरे थे। जब नीतीश कुमार ने पाला बदला था। 2017 में उन्‍होंने आरजेडी का हाथ झटक कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। तब तेजस्‍वी यादव को भी ऐसे ही जबरन निकाला गया था। तेजस्‍वी यादव ने डिप्‍टी सीएम रहते हुए डिप्‍टी सीएम के आवास देश रत्‍न मार्ग को आलीशान तरीके से सजाया था। इसके इंटीरियर और सजावट पर काफी खर्च किया था। जिस पर खूब राजनीति हुई थी। बंगला खाली न करने को लेकर वो कोर्ट चले गए थे। जिसके बाद कोट ने फटकार लगाते हुए उन पर जुर्माना भी लगाया था और रातों रात उन्‍हें सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया था।
तेजस्‍वी यादव के स्वास्‍थ्‍य विभाग में महिलाओं के साथ गाय-भैंसों सा बंध्‍याकरण, तस्‍वीरें देख कांप जाए रूह… कर लें ऑपरेशन से तौबा
तेजस्‍वी ने करोड़ों खर्च कर बनाया था आलीशान बंगला
अब बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर एक बार पाला बदला है और तेजस्‍वी यादव एक बार फिर बिहार के डिप्‍टी सीएम हैं। उन्‍हें फिर वही 5 देश रत्‍न वाला सरकारी आवास दिया जाना है। जिसे कभी तेजस्‍वी यादव ने नाजों संवारा और सजाया था। बताते चलें साल 2018 में नीतीश कुमार के शासन काल के दौरान भी भवन निर्माण विभाग की ओर से तेजस्‍वी यादव को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश भेजा गया था। अब उन्‍हीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के विभाग की ओर से एक बार फिर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया है। मगर इस बार ये नोटिस तेजस्‍वी यादव के लिए खाली कराए जा रहे हैं। पिछली बार बीजेपी के डिप्‍टी सीएम के लिए भेजा गया था।
नियुक्ति पत्र बांटते हुए तेजस्‍वी ने बताया आ गया ‘मंगलराज’ बीजेपी का उड़ाया मजाक, जानिए क्‍या कहा
अब दोबारा उसी बंगले में आने की तैयारी
बताते चलें, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पद और मंत्रालय मिल गया है लेकिन अभी तक उनको सरकारी बंगला नहीं आवंटित किया गया। दरअसल, इस बंगले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रह हैं। यही हाल पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का भी है। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की ओर से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और विजय सिन्‍हा सहित 5 लोगों को सरकारी आवास खाली करने का आदेश भेजा गया है।
नजर लागी राजा तोरे बंगले पर… नीतीश सरकार के पैंतरे से बीजेपी में खलबली, जानें क्या है पूरा मामला
क्‍या तेजस्‍वी यादव ने ले लिया बदला
बताते चलें कि जिस बंगले को सजाया था उसे खाली करने के दौरान कोर्ट ने उन पर 50 हजार का जुमाना भी लगाया था। ये जुर्माना कोर्ट का समय बर्बाद करने के लिए लगाया गया था। अब बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रही रेणु देवी का कहना है कि उनके पास जो नोटिस भेजा गया है। उसमें 30 गुना से अधिक जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 2 लाख 36 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इस राशि से अंदाजा लगाया जा सकता है। 50 हजार के जुर्माना के एवज में 5 साल में अकेले रेणु देवी पर 2 लाख 36 हजार का हिसाब किताब बना दिया है। इस जुर्माने से नाराज रेणु देवी ने कहा आखिरकार हम जुर्माना किस चीज़ का दें जब हमारी कोई भी गलती नहीं है। अब रेणु देवी बिहार सरकार की ओर से भाजपा नेताओं के साथ साजिश करने की बात कह कर रहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि जदयू और महागठबंधन के कई ऐसे नेता हैं जो गैरकानूनी तरीके से बंगले पर कब्‍जा जमाए हुए हैं लेकिन यह सरकार उनको कोई नोटिस नहीं देती है। उन्होंने कहा कि मैं महिला और अतिपिछड़ा समाज से आती हूं, इसलिए ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here