Home Bihar ड्यूटी के दौरान सिपाही के साथ हुआ कुछ ऐसा कि सहयोगियों पर तान दी लोडेड राइफल, जानें पूरा मामला

ड्यूटी के दौरान सिपाही के साथ हुआ कुछ ऐसा कि सहयोगियों पर तान दी लोडेड राइफल, जानें पूरा मामला

0
ड्यूटी के दौरान सिपाही के साथ हुआ कुछ ऐसा कि सहयोगियों पर तान दी लोडेड राइफल, जानें पूरा मामला

[ad_1]

पटना. पटना में गुरुवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई. यहां एक ऑन ड्यूटी सिपाही ने अपने सहयोगी सिपाहियों और लोगों पर सरकारी हथियार तान दिया. सिपाही के हाथ में इंसास राइफल थी, जिसमें गोली भी भरी हुई थी. यह देख कुछ समय के लिए सहयोगी सिपाहियों में खलबली मच गई. मौके पर अफरातफरी मच गई और मौजूद सिपाहियों के हाथ पांव फूल गये. किसी प्रकार की अनहोनी होती उसके पहले ध्यान भटकाने के लिए हथियार तानने वाले सिपाही को बातों में उलझाया गया. शांतिपूर्ण तरीके से बहला-फुसलाकर उसके हाथों से पहले हथियार और बाद में गोलियां छीन ली गईं, तब जाकर मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.

ये पूरा मामला बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के कैदी वार्ड का है. PMCH  के कैदी वार्ड में राज्य के सभी जेलों से बीमार कैदियों को इलाज के लिए लाया जाता है. गुरुवार को उस वक्त इस वार्ड में दो कैदी और बैरक में कुल 5 पुलिसवाले मौजूद थे. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी दौरान अचानक से ऑन ड्यूटी सिपाही देवनाथ चौधरी (32) ने सरकारी हथियार को अपने सहयोगी सिपाहियों पर तान दिया था जिसकी हरकतों से सभी लोग डर गये. इस मामले की जानकारी TOP प्रभारी अमरेंद्र कुमार और फिर पीरबहोर थाना को दी गई.

तब मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. फिर मामले की जांच शुरू हुई. अचानक कहने लगा- अमेरिका से संपर्क हो गया. सहयोगी सिपाहियों ने बताया कि देवनाथ पहले दीवार की तरफ घूम कर अकेले बात कर रहा था, फिर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसके बाद कहने लगा कि उसका संपर्क अमेरिका से हो गया है, वहां से लोग आ रहे हैं. एक धर्म का नाम लेकर कहने लगा कि उससे जुड़े लोग ही उसे बचा सकते हैं. इसके बाद ही वो अपना हथियार लहराने लगा, फिर सामने तान दिया. कैदी वार्ड में अजीब सी हरकत करने वाला सिपाही देवनाथ चौधरी पटना जिला बल का सिपाही है.

आपके शहर से (पटना)

वो मूल रूप से बेतिया का रहने वाला है. वह 2008 बैच का सिपाही है और पिछले तीन महीने से PMCH के कैदी वार्ड में उसकी पोस्टिंग है. बैरक में एक अफसर के साथ कुल 5 सिपाही रह रहे थे. पिछले दो-तीन दिनों से उसकी गतिविधि संदिग्ध थी. इस मामले में डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह से बात की गई. उनके अनुसार सिपाही देवनाथ मेंटली डिस्टर्ब हो गया है, इस कारण PMCH में ही साइकेट्रिस्ट से दिखाया गया है. उसकी काउंसलिंग कराई गई. अब उसका इलाज चल रहा है.

उसके सरकारी हथियार को जब्त कर लिया गया है. पटना पुलिस के आला अधिकारियों ने फिलहाल उसके मानसिक स्थिति को देखते हुए उसकी ड्यूटी रद्द कर दी है और परिजनों को सारी घटना को लेकर सूचित कर दिया गया है. परिजन भी पटना के लिए रवाना हो गए हैं.

टैग: बिहार के समाचार, Bihar police, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here