Home Bihar टेक्‍सटाइल एंड लेदर पॉलिसी 2022 : बिहार ने उद्योगपतियों के लिए खुले दरवाजे, कहा आइए बिहार में उद्योग लगाइए… अनुदान और सहायता देगी सरकार

टेक्‍सटाइल एंड लेदर पॉलिसी 2022 : बिहार ने उद्योगपतियों के लिए खुले दरवाजे, कहा आइए बिहार में उद्योग लगाइए… अनुदान और सहायता देगी सरकार

0
टेक्‍सटाइल एंड लेदर पॉलिसी 2022 : बिहार ने उद्योगपतियों के लिए खुले दरवाजे, कहा आइए बिहार में उद्योग लगाइए… अनुदान और सहायता देगी सरकार

[ad_1]

जमीन से लेकर आर्थिक सहायता तक और अनुदान से लेकर 2 रुपए यूनिट बिजली तक सरकार देने को तैयार है। बिहार टेक्‍सटाइल और लेदर पॉलिसी के उद्घाटन के दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उद्योगपतियों को संयुक्‍त रूप से आमंत्रित करते हुए कहा कि बिहार में उद्योगों को लगाने का माहौल बन रहा है। इसके लिए सरकार किसी दूसरे राज्‍यों की अपेक्षा सबसे ज्‍यादा सुविधा दे रही है। सरकार की ओर से ऐसी पॉलिसी बनाई गई है कि इंवेस्‍टर्स यहां आएं और आसानी से निवेश कर सकें।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योगमंत्री शानवाज हुसैन
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योगमंत्री शानवाज हुसैन
पटना : इंवेस्‍टर्स मीट और टेक्‍सटाइल एंड लेदर पॉलिसी 2022 के उद्घाटन समारोह के दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छा हुआ है। उन्‍होंने लॉ एंड ऑर्डर की भी तारीफ की। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासन काल के दौरान माहौल अच्‍छा हुआ है। बिहार सरकार ने फूड प्रोसेसिंग कंपनी के लिए बहुत काम किया है। एथेनॉल के क्षेत्र में बिहार बहुत अन्‍य राज्‍यों की अपेक्षा आगे है। जो नीतीश कुमार के शासन का के दौरान संभव हो सका है। उद्योग मंत्री ने कहा कि आरा और गोपालगंज में कई इथेनॉल के प्लांट बन कर तैयार हैं। इन प्लांटों से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। उन्‍होंने कहा कि हमने जो अभी टेक्सटाइल पॉलिसी बनाई है वो देश की सबसे अच्छी पॉलिसी है। इस पॉलिसी में हम लोग 10 करोड़ तक अनुदान दे रहे हैं। 20 हजार करोड़ रुपए कौशल विकास के लिए दे रहे हैं। ताकि जो प्रशिक्षण नहीं ले पाए हैं उन्हें हम प्रशिक्षण दिला सकें।
इन्वेस्टर मीट और टेक्सटाइल एंड लेदर पॉलिसी की शुरुआत, गदगद हुए नीतीश, शाहनवाज हुसैन की तारीफ जानिए क्‍या कहाबिहार में गोडाउन नहीं अब फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी : शाहनवाज
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार के लिए कहा कि आप केंद्र में मंत्री रहे हैं। उस अनुभव का फायदा अब राज्य में सरकार चलाने में मिल रहा है। शाहनवाज हुसैन ने इंवेस्‍टर्स मीट और टेक्‍सटाइल एंड लेदर पॉलिसी 2022 के उद्घाटन समारोह के दौरान बताया कि आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कई अन्य कंपनी बिहार में निवेश करने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने बताया कि पहले बिहार में उद्योग विभाग की खाली जमीन को दूसरे विभाग को किराए पे देना पड़ता था। लेकिन अब बिहार का उद्योग विभाग अपनी जमीन खुद इस्तेमाल करता है। उन्‍होंने कहा कि बिहार इं‍डस्ट्रियल हब बनने की दिशा में है। उन्‍होंने कहा‍ कि पहले बिहार में गोडाउन बना करते थे। लेकिन अब यहां फैक्‍ट्री बन रहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि बिहार के जो उद्योगपति संसाधनों की कमी से बिहार से बाहर चले गए हैं अब उन्हे हम आमंत्रण दे रहे हैं।‘अब लौट के आइए बिहार में’… पलायन पर प्रहार, नई पॉलिसी लॉन्च करेंगे नीतीश कुमार
बिहार में फैक्‍ट्री लगाने वालों को मिलेगा 50 फीसद का अनुमान
वहीं नीतीश कुमार ने कहा हम बिहार में उद्योग लगाने वालों के लिए अलग से योजना बनाई। Sc/St जाति के लिए भी हमने अलग से उद्योग के लिए पॉलिसी बनाई। महिला उद्योग के लिए भी योजना बनाई। युवा उद्योग की भी योजना बनाई। सरकार के तरफ से 500000 लाख तक का ऋण इनलोग को दिया जाता है। नीतीश कुमार ने कहा कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन देश के अलग-अलग कोने से उद्योग को बिहार ला रहे हैं। नीतीश कुमार ने उद्योगों को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि जो भी इकाई अपना प्लांट इस योजना के तहत लगाती हैं उसमें 50 फीसद तक की अनुदान राशि सरकार की तरफ से दिया जाएगा। नीतीश कुमार आज लॉन्‍च करेंगे लेटर और टेक्‍स्‍टाइल नीति… बांग्‍लादेश और वियतनाम को पछाड़ने की है तैयारी
राज्य सरकार द्वारा पहले ही 596 करोड़ का वितरण किया जा चुका है
बिहार के लोग बाहर जाकर काम करते हैं। अबतक 596 करोड़ का लाभ राज्य सरकार लोगों को दे चुकी हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भी 10 लाख तक की राशि सरकार दे रही है ताकि वो उद्योग लगा सकें। एथनॉल का उत्पादन अब बिहार में तेजी से होगा। इसके लिए काफी लोग बिहार आ रहे हैं। अभी तक 17 प्लांट लगा है।
गांधी सेतु के उद्घाटन के साथ गडकरी ने बिहार की जनता से किया ये बड़ा वादा, बोले जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, जानिए क्‍या है वो वादा
इंवेस्‍टर्स को सबसे ज्‍यादा मदद बिहार में
बिहार में इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा सरकार से मदद दी जा रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि शाहनवाज हुसैन की वजह से उद्योग विभाग में तेजी से काम हो रहा है। इंवेस्‍टर्स के लिए बिहार में बिजली 2 रुपए यूनिट किया गया है। 5 हजार रुपए पांच सालों तक कर्मचारियों को अनुदान के रूप में दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि यदि को बिहार में कोई उत्‍पाद बनाता है तो उससे पेटेंट कराने और अपना उत्‍पाद पेटेंट कराने पर 50 फीसद का रजिस्ट्रेशन खर्च राज्य सरकार अनुदान के रूप में देगी।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: कपड़ा और चमड़ा नीति 2022: बिहार ने उद्योगपतियों के लिए खोले दरवाजे, कहा, चलो बिहार में उद्योग स्थापित करें, सरकार देगी अनुदान और सहायता
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here