Home Bihar टिकट कटने पर छलका RCP सिंह का दर्द- नीतीश कुमार से लेकर, मंत्री पद तक पर दी सफाई

टिकट कटने पर छलका RCP सिंह का दर्द- नीतीश कुमार से लेकर, मंत्री पद तक पर दी सफाई

0
टिकट कटने पर छलका RCP सिंह का दर्द- नीतीश कुमार से लेकर, मंत्री पद तक पर दी सफाई

[ad_1]

पटना. केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के बड़े नेता आरसीपी सिंह ने राज्यसभा का टिकट कटने के बाद पहली बार मीडिया से बात की है. पटना में आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे पार्टी के नेता नीतीश कुमार का आभार है कि उन्होंने हमें संगठन से लेकर केंद्र में मंत्री बनने तक के कई मौके दिए. आरसीपी सिंह ने कहा कि हम लम्बे समय तक नीतीश कुमार के साथ रहे हैं, उनके साथ काम किया है नीतीश कुमार जो भी निर्णय लेंगे वो मेरे पक्ष में ही रहेगा. आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ. मुझे जेडीयू पार्टी में बहुत सम्मान मिला है, इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं.

आरसीपी सिंह ने कहा कि मैंने 12 साल तक संगठन में काम किया है मैंने हरेक गांव में बूथ स्तर पर कार्यकर्ता बनाया है. आपको आज हर गांव में जेडीयू के वर्कर्स मिलेंगे. मैंने इस पार्टी को बिहार की जड़ों तक पहुंचाया. मैंने पार्टी में 33 प्रकोष्ठ बनाया और सभी निर्णय मैंने नीतीश कुमार की सहमति से लिया. आरसीपी सिंह ने कहा कि मैंने आईएएस के तौर पर भी काम किया है. हमारे शुभचिंतक हर गांव में हैं. जेडीयू की सबसे बड़ी ताकत संगठन है. मैं सांसद नहीं तो क्या संगठन में ही रहकर काम करूंगा लेकिन मैंने जो प्रकोष्ठों की संख्या 33 की थी उसे घटाकर 12-13 कर दिया. हर चीज को बढ़ाया जाता है ना कि घटाया जाता है.

जेडीयू नेता ने कहा कि मेरा समय अब संगठन को ज्यादा जाएगा. सभी के प्रति आभार रहेगा कि मैं 12 साल तक राज्यसभा में रहा. नाराजगी के सवाल पर आरसीपी ने कहा कि हमसे कोई नाराज नहीं है. मैंने आज तक किसी को नाराज नहीं किया, मैं तो लोगों की नाराजगी को दूर करता हूं. नेता नीतीश कुमार ने पार्टी और मेरा ख्याल रख के ही निर्णय लिया होगा फिलहाल राज्यसभा में हमारा कार्यकाल 6-7 जुलाई तक है.

मंत्रिमंडल से इस्तीफे के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि इसका विशेषाधिकार पीएम का है. मैं पीएम से मिलूंगा और इस मसले पर निर्णय उनको लेना है. मैं अपने काम को ईमानदारी से करूंगा. मैं पीएम से पर मिलूंगा और उनका निर्णय सर्वोपरि होगा. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार हों या ललन सिंह मेरे सभी नेताओं से सही संबंध हैं.

आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस वक्त उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल होने का निर्णय लिया था उस वक़्त भाजपा पूर्ण बहुमत में थी बावजूद उन्होंने छोटी पार्टियों को मौका दिया. जेडीयू को प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल में मौका दिया वो बड़ी बात थी.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here