Home Bihar ज्वाइनिंग के 8 दिन बाद रिश्वत लेते रीडर गिरफ्तार: पटोरी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का है रीडर, धारा 307 से नाम हटाने के एवज में लिए थे रुपए

ज्वाइनिंग के 8 दिन बाद रिश्वत लेते रीडर गिरफ्तार: पटोरी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का है रीडर, धारा 307 से नाम हटाने के एवज में लिए थे रुपए

0
ज्वाइनिंग के 8 दिन बाद रिश्वत लेते रीडर गिरफ्तार: पटोरी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का है रीडर, धारा 307 से नाम हटाने के एवज में लिए थे रुपए

[ad_1]

समस्तीपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
गिरफ्तार पटोरी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का रीडर उमेश। - Dainik Bhaskar

गिरफ्तार पटोरी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का रीडर उमेश।

समस्तीपुर के पटोरी अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित रीडर को जिला पुलिस टीम ने शनिवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। रीडर की पहचान उमेश प्रसाद साह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, रीडर सर्किल इंस्पेक्टर जयकांत साव के कार्यालय में पदस्थापित था।

गिरफ्तार उमेश प्रसाद 8 दिन पहले ही दरभंगा से आकर सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में ज्वाइन किया है। एक केस से नाम हटाने के एवज में उसने पीड़ित कुरसाहा निवासी कंतलाल राय से 30 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की थी।

शिकायत के बाद आज जिला से आई टीम में शामिल अधिकारियों ने रीडर को पुलिस कार्यालय से ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिश्वत के 20 हजार रुपए बरामद किए गए। यह रिश्वत धारा 307 से नाम हटाने के लिए लिया गया था। इसकी पुष्टि करते हुए पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने बताया कि कंतलाल राय के बयान पर पटोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। गिरफ्तार रीडर को समस्तीपुर जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here