Home Bihar जन्म के बाद नवजात के निचले जबड़े में दो दांत देख हैरान हुए लोग, अस्पताल में उमड़ी भीड़

जन्म के बाद नवजात के निचले जबड़े में दो दांत देख हैरान हुए लोग, अस्पताल में उमड़ी भीड़

0
जन्म के बाद नवजात के निचले जबड़े में दो दांत देख हैरान हुए लोग, अस्पताल में उमड़ी भीड़

[ad_1]

जमुई. बिहार के जमुई सदर अस्पताल में जन्म के बाद नवजात के मुंह में दो दांत देख लोग दंग रह गए. जैसे ही यह बात प्रसूत वार्ड से बाहर निकली, नवजात को देखने लोग अस्पताल पहुंचने लगे. इस बीच परिवार वालों ने नवजात को चाइल्ड स्पेशलिस्ट से दिखाया तो डॉक्टर ने सब कुछ नॉर्मल होने का भरोसा दिलाया.

दरअसल जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के मिर्जागंज गांव के उत्तम कुमार की 22 वर्षीय पत्नी नीलम कुमारी को प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया. सिजेरियन के बाद प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया. जन्म के बाद रोते हुए नवजात के मुंह के निचले जबड़े में दो दांत देख डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ हैरान हो गए. नवजात के मुंह में दांत की बात जब लोगों को पता चला तो सदर अस्पताल के प्रसूता वार्ड में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. इस दौरान नवजात के परिवार वाले भी परेशान हो गए. फिर नवजात को लेकर परिवार वाले शिशु रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे. चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बताया कि यह नॉर्मल चीज है, इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. मां के द्वारा ज्यादा कैल्शियम खाने की वजह से ये हुआ है.

सदर अस्पताल में तैनात चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित रंजन ने बताया कि नवजात के मुंह में दांत होना कोई गंभीर विषय नहीं है. मां के द्वारा ज्यादा कैल्शियम का उपयोग करने के कारण ऐसा हुआ है. कुछ दिन के बाद दोनों दांत खुद गिर जाएंगे. उसके बदले नया दांत आ जाएगा.

टैग: बिहार के समाचार, Jamui news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here