Home Bihar जनता के थाने में सब दर्ज हो रहा है, सजा मिलेगी… नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर बोला हमला

जनता के थाने में सब दर्ज हो रहा है, सजा मिलेगी… नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर बोला हमला

0
जनता के थाने में सब दर्ज हो रहा है, सजा मिलेगी… नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव पर बोला हमला

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त है। लेकिन 2023 में ही बीजेपी ने 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मंगलवार को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। जेपी नड्डा ने मुजफ्फरपुर के पारू में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इसी कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। नित्यानंद राय ने कहा कि आज बिहार में कानून का राज नहीं है। लोग थाने में जाते हैं तो सरकार के निर्देश के अनुसार कोई एफआईआर नहीं करता है। नीतीश जी-तेजस्वी जी, आप जान लीजिए, थाने में जनता की एफआईआर तो दर्ज नहीं हो रही है। लेकिन जनता के थाने में सब दर्ज हो रहा है। जनता आपको सजा जरूर देगी।

नित्यानंद ने आगे कहा कि नीतीश जी, याद कीजिए 2020 का वो महीना, जब बिहार की जनता ने वोट देकर ईवीएम को भर दिया था। आप भी शक कर रहे थे कि सरकार बनेगी या नहीं बनेगी। तेजस्वी यादव को यकीन था कि उनकी सरकार बनेगी, वो मुख्यमंत्री बनेगी। लेकिन जनता से सरकार बनवाई। लेकिन आपने जनता को धोखा दिया और राजद के साथ जाकर सरकार बना ली।

शराब से हुई मौतों पर नीतीश की आंख में एक आंसू तक नहीं: नित्यानंद

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार अब यात्रा पर निकले हैं। किस चीज की यात्रा पर निकले हैं। शराब से बिहार में इतने लोगों की जान चली गई। आपकी आंखों में एक बूंद आंसू तक नहीं। अफसोस का कोई शब्द नहीं। आत्मगलानी नहीं। कोई क्षमा नहीं। आप निकले हैं तो बिहार की जनता से क्षमा मांगिए। नित्यानंद राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 की चालीस सीटें बीजेपी और एनडीए जीतेगी। पिछली बार के बहुमत से ज्यादा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें-
नित्यानंद राय की सुरक्षा बढ़ी, पूरे देश में मिलेगी अब जेड श्रेणी की सिक्योरिटी… तैनात रहेंगे इतने कमांडो

बिहार में जंगलराज आ गया है: जेपी नड्डा

वहीं जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और जदयू पर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि वे क्यों बदले, यह उनको मुबारक, लेकिन उन्होंने जनादेश का अनादर किया। उन्हे प्रजातांत्रिक तरीके से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा, पता ही नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है। नड्डा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हमने कहा था कि अगर राजद की सरकार आयेगी तो जंगलराज आ जाएगा, लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि जंगलराज आ गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here