
[ad_1]

जगदीशपुर थाना परिसर में जलती कार।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ससुराली रिश्तेदार की शादी में कार से जा रहे बांका निवासी कुमार अभिषेक की किस्मत आज चर्चा में है। अगर वह जगदीशपुर में कतरनी चूड़ा खरीदने के लिए नहीं रुके होते तो चलती कार में आग से जान खतरे में पड़ सकती थी। किस्मत से वह चूड़ा खरीदने के लिए दुकान में पहुंचे ही थे कि ड्राइवर ने बताया कि कार के अंदरूनी हिस्से में आग लग गई है। जबतक वह दौड़कर पहुंचे आग तेज हो चुकी थी। भीड़ जुटी तो लोगों ने जल्दी से गाड़ी को धक्का देकर जगदीशपुर थाना परिसर में पहुंचा दिया। अंदर पानी था और आग बुझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन देखते ही देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
कार मालिक कुमार अभिषेक ने बताया कि पत्नी के भाई की शादी में जा रहे थे। जगदीशपुर में कतरनी चुरा लेने के लिए गाड़ी को रोड किनारे लगाए ही थे कि ड्राइवर ने कॉल किया कि भैया गाड़ी में आग लग गई है। दौड़ते हुए आए और गाड़ी से सारा सामान किसी तरह बाहर निकाला। आग पर काबू नहीं होता दिखा तो लोगों ने कार को थाना परिसर की ओर धक्का दे दिया। सड़क पर पानी का इंतजाम नहीं होता, इसलिए भी यह जरूरी लगा। ऐसा लगता है कि शार्ट शर्किट की वजह से आग लगी होगी।
घटना थाने में हुई, लिखित सूचना दी गई
थाना परिसर में कार को बचाने के लिए पानी भी डाला गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, घटना में किसी व्यक्ति को हानि नहीं पहुंची है। गाड़ी पूरी तरह जल गई है, इसलिए उसे कहीं ले भी नहीं जाया जा सकता। कार मालिक ने सामने ही पूरी जानकारी थाने को भी दे दी है।
[ad_2]
Source link