Home Bihar चम्पारण: गांव की बेटी नाम्या श्रीवास्तव ने जीता FSIA मिस क्वीन ऑफ इंडिया का खिताब

चम्पारण: गांव की बेटी नाम्या श्रीवास्तव ने जीता FSIA मिस क्वीन ऑफ इंडिया का खिताब

0
चम्पारण: गांव की बेटी नाम्या श्रीवास्तव ने जीता FSIA मिस क्वीन ऑफ इंडिया का खिताब

[ad_1]

पश्चिम चंपारण.कहते हैं कि हुनर किसी चीज की मोहताज नहीं होती, शहर तथा आधुनिक सुविधाओं से अलग रह कर भी हुनरबाज अपनी हुनर का लोहा मनवा ही लेते हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पश्चिम चम्पारण जिले के छोटे से गांव मनकररिया में जन्मी नाम्या श्रीवास्तव ने. दरअसल नाम्या ने 18 दिसंबर 2022 को जयपुर में हुए एफएसआईए ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिस क्वीन ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि नाम्या ने 18 अगस्त 2022 को मिस बेतिया तथा 17 सितंबर 2022 को मिस बिहार का खिताब भी जीता था. वर्तमान में कुछ वर्षों से नाम्या बेतिया के बसवारिया स्थित माइकल कॉलोनी में रहती हैं.

दरअसल, 18 दिसम्बर 2022 को जयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट में देश के सभी राज्यों से लगभग 6000 प्रतिभागियों ने शिरकत की. जिसमें से तकरीबन 100 प्रतिभागियों को फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया. इन 100 प्रतिभागियों को उम्र तथा अन्य चीजों के मुताबिक अलग-अलग वर्गों में बांटा गया फिर फाइनल राउंड की शुरुआत की गई. तकरीबन 9 राउंड से गुजरने के बाद उन सभी चयनित प्रतिभागियों में चम्पारण के मनकररिया गांव की रहने वाली 19 वर्षीय नाम्या श्रीवास्तव ने एफएसआइए मिस क्वीन ऑफ इंडिया 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया.

सामान्य परिवार से आती हैं नाम्या
गौरतलब है कि नाम्या के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव एक प्राइवेट जॉब करते हैं. उनकी मासिक वेतन भी सामान्य है. लिहाजा परिवार में हर एक सुख सुविधा को उपलब्ध कराना मुश्किल हो जाता है. बावजूद इसके नाम्या की इस शानदार जीत ने पूरे परिवार को एक मजबूत हौसला प्रदान किया है. बता दें कि नाम्या ने 2017 में बेतिया के आलोक भारती विद्यालय से 10वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने शहर के जीएम कॉलेज से 2019 में इंटरमीडिएट और वर्तमान में ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर में एक्जाम की तैयारी कर रही हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ग्लैमर के क्षेत्र में ये शानदार खिताब भी अपने नाम कर लिया है.

सवाना बीज कंपनी ने नाम्या को चुना अपना ब्रांड आइकॉन
मिस क्वीन ऑफ इंडिया 2022 का खिताब जीतने के बाद नाम्या को कई प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड आइकॉन के रूप में काम करने का मौका भी मिल चुका है. साथ ही कृषि विभाग की तरफ से चंपारण में होने वाले एक सम्मेलन में कृषि वैज्ञानिकों के बीच मुख्य अथिति के रूप में आमंत्रित भी किया गया है. गौरतलब है कि उन्होंने अब तक अपनी सफलता के पीछे बड़े भाई सूरज श्रीवास्तव तथा जीजा दिलीप श्रीवास्तव का अहम योगदान बताया है. आगे चलकर उन्हें प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी करनी है और चंपारण का नाम रौशन करना है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 05 जनवरी, 2023, 10:07 पूर्वाह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here