Home Bihar घर के बाहर खेलता हुआ 9 वर्षीय किशोर लापता: पानीपत के कच्चा कैंप की है घटना, दो भाईयों के साथ 2 माह से यहां रह रहा

घर के बाहर खेलता हुआ 9 वर्षीय किशोर लापता: पानीपत के कच्चा कैंप की है घटना, दो भाईयों के साथ 2 माह से यहां रह रहा

0
घर के बाहर खेलता हुआ 9 वर्षीय किशोर लापता: पानीपत के कच्चा कैंप की है घटना, दो भाईयों के साथ 2 माह से यहां रह रहा

[ad_1]

पानीपत32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घर के बाहर खेलता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ छात्र अविनाश। - Dainik Bhaskar

घर के बाहर खेलता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ छात्र अविनाश।

हरियाणा के पानीपत शहर से एक 9 साल का तीसरी कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसकी तलाश में उसका 19 व 17 वर्षीय बड़ा भाई जुटे हुए हैं। वहीं, मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई। शिकायत के आधार पर पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण किए जाने की आईपीसी की धारा 365 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस और परिजन अपने-अपने स्तर पर किशोर को तलाशने में जुटे हुए हैं।

सुबह साढ़े 9 बजे हुआ था लापता
पुलिस को दी शिकायत में अभिषेक कुमार ने बताया कि वह कच्चा कैंप में रहता है। 26 फरवरी को उसका छोटा भाई अविनाश उर्फ अमरजीत सुबह करीब साढ़े 9 बजे घर के बाहर खेल रहा था। कुछ ही देर बाद वह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसे काफी जगहों पर तलाशा गया। उसको बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिर, गुरुद्वारों समेत तमाम सार्वजनिक जगहों पर तलाशा गया, मगर उसका कोई भेद नहीं लगा। उसकी तलाश के लिए सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर किए गए हैं।
अभिषेक कुमार ने बताया कि उसकी उम्र करीब 17 साल है। उसके पिता किशोर कुमार, मां अंजनी देवी बिहार अपने गांव में ही रहते हैं। वह चार भाई व एक बहन है। सबसे बड़ी बहन शादीशुदा है। बहन के बाद अमरेश(19) फिर अभिषेक, अविनाश (9) व सबसे छोटा भाई अभय (7) साल है। करीब 2 माह पहले अमरेश, अभिषेक व अविनाश पानीपत आए थे। अमरेश यहां दिहाड़ी मजदूरी करता है। अभिषेक किसी कोठी मालिक के डॉग को रोटी डालने का काम करता है। अविनाश तीसरी कक्षा में पढ़ता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here