Home Bihar घर का भेदी लूट कराए: बालू ठेकेदार का भाई बना भेदिया, मैकेनेकिल इंजीनियर निकला मास्टर माइंड, 6 गिरफ्तार

घर का भेदी लूट कराए: बालू ठेकेदार का भाई बना भेदिया, मैकेनेकिल इंजीनियर निकला मास्टर माइंड, 6 गिरफ्तार

0
घर का भेदी लूट कराए: बालू ठेकेदार का भाई बना भेदिया, मैकेनेकिल इंजीनियर निकला मास्टर माइंड, 6 गिरफ्तार

[ad_1]

लखीसराय. बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में फर्जी आयकर अधिकारी (IT Officer) बनकर बालू ठेकेदार के घर लूट को अंजाम देने के चर्चित मामले का पर्दाफाश करने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस बता रही है कि इस केस का मास्टर माइंड पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में कुल 13 लोग शामिल थे और ठेकेदार का एक रिश्तेदार भेदिया बनकर अपराधियों को लाइनअप कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पटना और शेखपुरा जिले से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 महिलाओं समेत 7 लोग फरार हैं. पुलिस का कहना है कि इन 6 लोगों ने आयकर अफसर बनकर लूट की वारदात को अंजाम दी थी. इनके पास से लूट के 5 लाख 70 हजार रुपए, मोबाइल, कोट, पैन्ट और फर्जी आइकार्ड बरामद कर लिए गए हैं. वारदात में इस्तेमाल किए गए बैग भी पुलिस ने जब्त किए.

दर्ज मामले के मुताबिक, 31 जनवरी की दोपहर कबैया थाना क्षेत्र में रहनेवाले बालू ठेकेदार संजय सिंह के घर स्कार्पियो पर सवार 5 पुरुष और दो महिलाएं इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए. उन्होंने आते ही घर में हथियार होने की बात कहते हुए जांच शुरू कर दी. घरवालों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने इनकम टैक्स अधिकारी होने का हवाला देते हुए उनसे अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे 25 लाख रुपये नकद और लाखों के आभूषण निकाल लिए और लेकर चंपत हो गए. वारदात के बाद एसआईटी ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि बालू कारोबारी ने जितने पैसे ओर जेवरात की लूट की शिकायत की थी, वह गलत थी.

एसपी सुशील कुमार के मुताबिक, जांच में पता चला कि महज 11 लाख रुपये की लूट हुई है. इसके अलावा किसी प्रकार के जेवरात की लूट नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि इस पूरे वारदात को लखीसराय पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और इसका खुलासा करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, अभी भी 2 महिलाओं सहित 7 आरोपी फरार हैं. एसपी का दावा है कि इन सातों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों में चंदन कुमार और सुमित कुमार पटना जिले के रहनेवाले हैं. मंजित कुमार और सोनू कुमार नालंदा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि कुश कुमार शेखपुरा और गुंजन चौके पश्चिम चंपारण के रहनेवाले हैं. घटना का मास्टरमाइंड चंदन कुमार है, जो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है. इस वारदात में ठेकदार के भाई कुश कुमार ने लाइनर की भूमिका निभाई थी.

आपके शहर से (लखीसराय)

Tags: Accused arrested, Crime In Bihar, Crime story

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here