Home Bihar ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार जिला स्तरीय खेलकूद का आयोजन, विजेता प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार जिला स्तरीय खेलकूद का आयोजन, विजेता प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

0
ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार जिला स्तरीय खेलकूद का आयोजन, विजेता प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

[ad_1]

रिपोर्ट: विशाल कुमार

छपरा: शहर से दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए ग्रामीण खिलाड़ियों का चयन किया गया. यह प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र सारण एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मां यूथ आर्गेनाईजेशन जलालपुर के द्वारा बनियापुर के महावीर स्पोर्ट्स मैदान बतराहा में कराया गया.

बतातें चलें कि जलालपुर, दिघवारा, परसा, सोनपुर,मांझी, मढ़ौरा, रिविलगंज, तरैया, गरखा सहित 9 प्रखंड के खिलाड़ियों ने इस जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया. विभिन्न खेल विधाओं के लिए खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले से ही आमंत्रण भेजा गया था.

सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय देते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया गया. जिसमें खेल के अलग-अलग विधाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय खेल के लिए चयन किया गया. आने वाले दिनों में चयन किए गए खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल के लिए भेजा जाएगा.

खेल के जरिए ही संपूर्ण व्यक्तित्व का होता है विकास

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है. खेल भावना का भी विकास होता है. खेल के द्वारा ही व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास भी होता है. इसलिए सभी को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए और स्वस्थ जीवनशैली के लिए फिटनेस का राज बताया.

अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में खेल की महत्व से अवगत कराया एवं सभी से बढ़-चढ़कर सभी खेल आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए आह्वान भी किया.वहीं फुटबाॅल के मुकाबले में जलालपुर की टीम नें परसा को हराकर विजेता बनी. वॉलीबाल में रिविलगंज की टीम नें तरैया को हराकर विजेता बनी. इसी तरह कबड्डी में रिविलगंज टीम ने जलालपुर को पराजित कर विजेता बनी.

1600 मीटर दौड़ में रंजीत तो 400 मीटर में रौशनी ने मारी बाजी

एकल खेल प्रतिस्पर्धाओं में पुरुष 1600 मीटर दौड़ में रंजीत कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि द्वितीय स्थान पर धीरज सिंह और तृतीय स्थान पर मुन्ना यादव रहे. महिला 400 मीटर दौड़ में रौशनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान पर करिश्मा कुमारी एवं तृतीय पर सोनाली कुमारी रहीं. गोला फेंक प्रतियोगिता में विशाल कुमार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर विशाल कुमार एवं तृतीय स्थान पर बादल कुमार रहे.

एक प्रतिायाेगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय में भेजा जाएगा. इस प्रतियोगिता के होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह का संचार हुआ है.वही इस आयोजन से खिलाड़ी एवं स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई.

टैग: बिहार के समाचार, सारण न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here