Home Bihar गोपालगंज में डीएसपी ज्योति कुमारी ने बिना हेलमेट वालों पर बरसाए डंडे और थप्पड़- See Video

गोपालगंज में डीएसपी ज्योति कुमारी ने बिना हेलमेट वालों पर बरसाए डंडे और थप्पड़- See Video

0
गोपालगंज में डीएसपी ज्योति कुमारी ने बिना हेलमेट वालों पर बरसाए डंडे और थप्पड़- See Video

[ad_1]

गोपालगंज. गोपालगंज में थप्पड़ मारने वाली डीएसपी ज्योति कुमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारत बंद के दौरान सड़कों पर उतरीं डीएसपी ज्योति कुमारी वाहन जांच करने लगीं और बिना हेलमेट वाले चालकों पर डंडे बरसाना और थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया.

खबर के साथ लगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि डीएसपी ज्योति कुमारी कभी डंडा बरसा रही हैं तो कभी थप्पड़ मार रही हैं. इन युवकों का कसूर था कि इन्होंने हेलमेट नहीं पहने थे. एक वीडियो में दिख रहा है कि डीएसपी की थप्पड़ खाने के बाद डरा-सहमा युवक खुद को छात्र बताता हुआ बैग से अपनी कॉपी-किताब निकालकर दिखा रहा है. वायरल वीडियो में डीएसपी के साथ सादे लिबास में एक युवक डंडा लिए दिखा, जो डंडे के बल पर वाहनों को रोक रहा है.

बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सभी वीडियो गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के हैं. यहां भारत बंद के दौरान डीएसपी ज्योति कुमारी वाहनों की जांच करने पहुंची थीं. डीएसपी के एक इशारे पर उनके बॉडीगार्ड ने फटफटिया की हवा भी निकालना शुरू कर दिया. दरअसल जिनलोगों के पास चालान देने के पैसे नहीं थे, उनकी फटफटिया की हवा निकाल दी गई और नगर थाने की पुलिस को सौंप दी गई.

ऐसे कराया जाता है कानून का पालन, देखें वीडियो

बता दें कि आज भारत बंद को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट किया गया है और डीएम की ओर से धारा 144 लगाई गई है. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सभी अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में भ्रमण कर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस मामले में जब डीएसपी ज्योति कुमारी से कैमरे पर पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से बात करने के लिए खुद के ऑथराइज्ड नहीं होने की बात कही.

बहरहाल लेडी डीएसपी ज्योति कुमारी के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इन वीडियोज को देखकर लोग बिहार की फ्रेंडली पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं और पूछरहे हैं – क्या यही है पब्लिक फ्रेंडली पुलिस…?

टैग: बिहार के समाचार, Gopalganj Police, धारा 144 लागू

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here