Home Bihar गजबे का कॉन्फिडेंस है भाई! ‘अगर मेरा MLC कैंडिडेट नहीं जीता तो हाथ काटकर गंगा में फेंक दूंगा’, RJD नेता का बड़ा ऐलान

गजबे का कॉन्फिडेंस है भाई! ‘अगर मेरा MLC कैंडिडेट नहीं जीता तो हाथ काटकर गंगा में फेंक दूंगा’, RJD नेता का बड़ा ऐलान

0
गजबे का कॉन्फिडेंस है भाई! ‘अगर मेरा MLC कैंडिडेट नहीं जीता तो हाथ काटकर गंगा में फेंक दूंगा’, RJD नेता का बड़ा ऐलान

[ad_1]

शेखपुरा: कॉन्फिडेंस तो इसे कहते हैं। रिजल्ट आया नहीं लेकिन ऐलान पहले ही कर दिया। अगर मेरा एमएलसी प्रत्याशी ( RJD MLC Candidate ) चुनाव नहीं जीता तो हाथ काटकर गंगा में फेंक दूंगा। उक्त बातें आरजेडी के शेखपुरा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ( RJD Sheikhpura District President Sanjay Singh ) ने कही है। संजय सिंह ने कहा है कि यदि आरजेडी प्रत्याशी की हार होती है तो वो अपना हाथ काटकर गंगा जी में बहा देंगे। संजय सिंह का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में जिलाध्यक्ष कह रहे हैं कि उनके प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहे हैं। गुरुवार को एमएलसी चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। उससे से पहले ही आरजेडी जिलाध्यक्ष का बयान वायरल हो रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर संयोग से आरजेडी प्रत्याशी चुनाव हार जाते हैं तो क्या संजय सिंह अपना हाथ कटवाएंगे?
Bihar MLC Poll : शहाबुद्दीन के ‘गढ़’ सिवान में महिलाएं तय करेंगी हार- जीत, रिजल्ट पर दिखेगा धन और बाहुबल का असर?
अजय कुमार हैं आरजेडी उम्मीदवार
बता दें कि मुंगेर लखीसराय शेखपुरा जमुई से आरजेडी ने अजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है। अजय कुमार बडे़ बिजनेसमैन है। कहा जाता है कि वे मंझे हुए राजनीति के खिलाड़ी हैं। अजय सिंह की राजनीति में पकड़ को कुछ इस तरह से समझा जा सकता है कि अपनी पत्नी को निर्विरोध जिला परिषद अध्यक्ष बनाने वाले गुड्डू यादव की टिकट काटकर तेजस्वी यादव ने अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

Anant Singh : ‘जीत रहे हैं दादा…’ इतना सुनते ही रीतलाल को गले की चेन देने लगे अनंत सिंह, पटना सिविल कोर्ट में बाहुबलियों का मिलन, Watch Video
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के लिए अहम है ये सीट
बता दें कि मुंगेर की एमएलसी सीट से जेडीयू ने संजय प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। मुंगेर विधान परिषद सीट जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए काफी अहम मानी जा रही है। संजय सिंह के जीत के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। ऐसे में आरजेडी जिलाध्यक्ष के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासी हलचल बढ़ गई है।

Rjd

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here