Home Bihar क्या आपने सीक्रेट मार्कशीट के बारे में कभी सुना है? इस यूनिवर्सिटी के छात्रों की बनाई गई

क्या आपने सीक्रेट मार्कशीट के बारे में कभी सुना है? इस यूनिवर्सिटी के छात्रों की बनाई गई

0
क्या आपने सीक्रेट मार्कशीट के बारे में कभी सुना है? इस यूनिवर्सिटी के छात्रों की बनाई गई

[ad_1]

रिपोर्ट – अभिनव कुमार

दरभंगा.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा दे चुके 10 छात्रों का चयन विधि संकाय दिल्ली विश्वविद्यालय में एलएलबी के लिए हुआ है. जिसके लिए उन छात्रों का अंकपत्र निकालना अत्यंत जरूरी हो गया था. लेकिन विश्वविद्यालय में वर्ष 2022 का परीक्षा फल का प्रकाशन प्रक्रियाधीन है. फिर भी छात्रों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा इन 10 छात्र-छात्राओं का गोपनीय अंकपत्र तैयार कर फैकेल्टी आफ लॉ दिल्ली विश्वविद्यालय को भेजा गया है.

15 दिसंबर को छात्रों के द्वारा कुलपति को दिया गया था आवेदन

मामले को लेकर छात्रों ने 15 दिसंबर को आवदेन दिया था. इसके बाद छात्रों के हित में कुलपति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपनीय अंकपत्र भिजवाया. कुलपति ने बताया कि फैकल्टी ऑफ लॉ दिल्ली विश्वविद्यालय को इन बच्चों का गोपनीय अंकपत्र भिजवा दिया गया है. छात्रों ने कुलपति और संबंधित विश्वविद्यालय के अधिकारियों का आभार प्रकट किया है वहीं कुलपति ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए दिया शुभकामना दी.

स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2022 का परीक्षाफल का प्रकाशन है प्रक्रियाधीन

स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2022 का परीक्षाफल का प्रकाशन प्रक्रियाधीन है, लेकिन परीक्षा दे चुके 10 छात्रों का चयन विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय में एलएलबी के लिए हुआ है. इन सभी छात्रों ने परीक्षा परिणाम के लिए कुलपति से 15 दिसंबर 2022 को अनुरोध किया था. कुलपति ने संज्ञान लेते हुए परीक्षा विभाग को आदेश दिया कि गोपनीय अंकपत्र पत्र तैयार कर फैकल्टी ऑफ लॉ दिल्ली विश्वविद्यालय को भेजा जाए. कुलपति के आदेश का पालन करते हुए परीक्षा विभाग और परीक्षा निगरानी समिति के सदस्य के सहयोग से आज सभी बच्चों का गोपनीय अंकपत्र फैकल्टी ऑफ लॉ, दिल्ली विश्वविद्यालय को भेज दिया गया.

आपके शहर से (दरभंगा)

बच्चों को दी शुभकामना

समय पर परीक्षा परिणाम भेज देने के लिए सभी छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा ,कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक -II डॉ मनोज कुमार और निगरानी समिति के सदस्यों को धन्यवाद कहा. कुलपति ने सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

टैग: बिहार के समाचार, Darbhanga news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here