Home Bihar किसी ने हजारों लोगों को दिलवाया खून तो कोई दानापुर से पाकिस्तान तक फहरा चुका है तिरंगा, अब काम को मिला सम्मान

किसी ने हजारों लोगों को दिलवाया खून तो कोई दानापुर से पाकिस्तान तक फहरा चुका है तिरंगा, अब काम को मिला सम्मान

0
किसी ने हजारों लोगों को दिलवाया खून तो कोई दानापुर से पाकिस्तान तक फहरा चुका है तिरंगा, अब काम को मिला सम्मान

[ad_1]

पटना. बिहार स्टेट जर्नलिस्ट एसोसिएशन (Bihar State Journalist Association) दानापुर, पटना की ओर से रविवार को सगुना मोड़ स्थित मान्या परिषद में पत्रकार सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया. इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले समाजसेवियों के साथ-साथ पत्रकारों को बेहतर कार्य के लिए सम्मान दिया गया. इस कार्यक्रम में सबसे पहले नंबर पर नवनीत गोबिंदम को सम्मानित किया गया, जिन्होंने दानापुर से पाकिस्तान तक साइकिल चलाकर तिरंगा यात्रा पूरी की.

वहीं दूसरे नंबर पर आज भी साइकिल चलाकर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार ओमप्रकाश कुमार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एसएसबी 40वीं बटालियन के पाइप बैंड के द्वारा राष्ट्रीय गान से हुई. पाइप बैंड ने अपने मधुर धुनों से मौके पर मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया.

आपके शहर से (पटना)

इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने राजधानी पटना, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, बिक्रम पालीगंज, फुलवारी, मसौढ़ी समेत ग्रामीण क्षेत्रों से आए अन्य सभी पत्रकारों और समाज में उत्कृष्ट काम करने वाले समाजसेवियों, महिला, छात्र व अन्य लोगों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.  तीसरा नंबर पर सिद्धार्थ भारद्वाज को सम्मानित मिला, जिनका ग्रुप आज भी समाज में जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट करता है और लोगों की जान बचाता है.

चौथा नंबर पर रेशमा प्रसाद जो किन्नर के उत्थान के लिए कार्य करती हैं, उन्हें सम्मानित किया गया. पांचवा नंबर पर अमरजीत को सम्मान मिला. उनका ग्रुप गरीब और जरूरतमंद को खोजकर अपने टीम के सदस्यों के द्वारा रक्तदान करते है इनकी टीम को संख्या 5000 के पार है और ये लोग अभी तक 6000 से अधिक लोगों तक मदद पहुंचा चुके.

छठे नंबर पर विश्वनाथ उर्फ लालटून को सम्मानित किया गया, जो गरीब बच्चों को मुफ्त में आईएएस, बीपीएस की तैयारी कराते हैं. वही दंगा जैसे हालात से बचाने का कार्य करने वाले शाहपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक और मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन समेत समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि एसएसबी 40वीं बटालियन की कमांडेंट सुवर्णा सजवाण, एनडीआरएफ कमांडेंट सुनील कुमार सिंह, एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति विवेकानंद पाण्डेय और दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के महासचिव पंकज सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में मिसेज बिहार अंजू कुमारी,  सुनील कुमार अध्यक्ष खगौल नगर परिषद, किन्नर समाज के उत्थान के लिए कार्य करनेवाली रेशमा प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर, डॉक्टर गुंजन कुमार और  एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अजीत कुमार सिंह शामिल हुये.

मंच संचालन चंद्रभूषण मिश्रा और मनोज चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार स्टेट जर्नलिस्ट एसोसिएशन दानापुर के अध्यक्ष अमरजीत शर्मा, सचिव इश्तियाक खान, सचिव राजू राज, सचिव मनोज कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष अभय राज समेत पत्रकारों मौजूद थे.

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमरजीत शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन पत्रकारों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य वर्ग के लोगों सम्मानित करने के लिए किया जाता है. कार्यक्रम में 200 लोगों को सम्मानित किया गया.

टैग: बिहार के समाचार, Danapur news, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here