Home Bihar कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या, घर को ताला लगा कर हुई फ़रार

कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या, घर को ताला लगा कर हुई फ़रार

0
कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या, घर को ताला लगा कर हुई फ़रार

[ad_1]

छपरा. बिहार के सारण जिले के छपरा (Chhapra) में कलयुगी पत्नी के अपने प्रेमी संग मिल कर पति की हत्या (Husband Murder) करने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी घर को ताला बंद कर फरार हो गई. घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजयबगंज मोहल्ले वार्ड नंबर एक की है. मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान संतोष दास (29 वर्ष) के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि बीते 23 अप्रैल को संतोष की शादी गोपालगंज जिले की रहने वाली सिमरन कुमारी (23 वर्ष) के साथ थावे मंदिर में धूमधाम से हुई थी. मगर शादी के महज डेढ़ महीने बाद ही सिमरन उसकी हत्या कर घर को ताला बंद कर फरार हो गई.

मृतक के भाई ने बताया कि शादी के बाद सिमरन अक्सर मोबाइल पर देर तक बात करती थी, इससे संतोष को अपनी पत्नी पर शक होता था. तब उसने सिमरन का स्मार्टफ़ोन ले लिया और उसको छोटा बेसिक फोन दे दिया. बीती रात सिमरन ने एक युवक को अपना रिश्तेदार बता कर घर पर बुलाया था. मंगलवार की ही रात संतोष को छोड़ परिवार के सभी लोग पड़ोस में शादी में शामिल होने गए थे. तब मौका देख कर सिमरन ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति संतोष की हत्या कर दी और लाश को कमरे में पंखे से टांग दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सिमरन ने घर से महंगा सामान समेटा और घर को बाहर से ताला लगा कर फरार हो गई. परिजनों ने उसे जाते देखा तो पूछने पर सिमरन ने उनसे गर्मी का बहाना बनाया और रफूचक्कर हो गई.

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पति के शव को घर के कमरे में लटकता हुआ पाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने सिमरन और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, Chhapra News, अपराध समाचार, पति की हत्या

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here