Home Bihar कटिहार में चेचक के प्रकोप से मचा हड़कंप, एक ही आदमी दो-दो बार बीमार

कटिहार में चेचक के प्रकोप से मचा हड़कंप, एक ही आदमी दो-दो बार बीमार

0
कटिहार में चेचक के प्रकोप से मचा हड़कंप, एक ही आदमी दो-दो बार बीमार

[ad_1]

Katihar News : जिले में चेचक के कहर से लोग परेशान हो गए हैं। चेचक का प्रकोप कोढ़ा प्रखंड के भटवाड़ा गांव में है। इस बीमारी की चपेट में बच्चों के अलावा बूढ़े और महिला आ गए हैं। इस इलाके में अभी तक 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को चिकन पॉक्स हो चुका है।

katihar pox
कटिहार: पूरे देश में H2N3 इनफ्लुएंजा वायरस के बीच कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के भटवारा गांव में पिछले कुछ दिनों से चिकेन पॉक्स के बीमारी से कोहराम मचा हुआ है। अब तक दो दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं। इनमें बच्चे, बूढ़े, जवान और महिला सभी उम्र के लोग शामिल हैं। कुछ लोगों की माने तो एक बार ठीक होने के बाद फिर दोबारा वे लोग इस बीमारी के चपेट में आए हैं। पिछले करीब एक महीने से बीमारी ने गांव में कहर बरपा रखा है। लोगों की शिकायत है कि स्वास्थ्य विभाग इन हालात के बावजूद अब तक इसे लेकर गंभीर नहीं है। कुछ लोग तो अब तक अपने घर तक स्वास्थ्य विभाग की टीम के नहीं पहुंचने की शिकायत कर रहे हैं। कुछ मरीजों के परिजनों का आरोप है कि कोढ़ा अस्पताल में जाने पर भी वहां डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं।

मामले पर बोले कटिहार के सिविल सिविल सर्जन

कटिहार के कोढ़ा प्रखंड में चेचक के प्रकोप बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग जानकारी मिलने की बात कह रहा है। सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ सिंह के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग लगातार इस गांव की मॉनिटरिंग कर रहा है। पिछले दो दिनों से हालात में सुधार हुआ है। नए मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। सिविल सर्जन का दावा है कि स्वास्थ्य विभाग चेचक से प्रभावित लोगों को दवा तो दे ही रहे हैं। साथ ही लोगों को आइसोलेशन में रहने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। सिविल सर्जन जितेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि इलाके में मेडिकल टीम भी भेजी गई है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए आइसोलेशन को ही सबसे बेहतर उपाय बता रहा है। उधर स्वास्थ्य विभाग के दावों और जमीनी हकीकत में काफी अंतर दिख रहा है।
रिपोर्ट- मो0 असदुर रहमान

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here