Home Bihar एक लाख से कम में नहीं होगा, फोन पर बिहार पुलिस के जवान ने कही ये बात और एसपी ने नाप डाला… जानिए पूरा माजरा

एक लाख से कम में नहीं होगा, फोन पर बिहार पुलिस के जवान ने कही ये बात और एसपी ने नाप डाला… जानिए पूरा माजरा

0
एक लाख से कम में नहीं होगा, फोन पर बिहार पुलिस के जवान ने कही ये बात और एसपी ने नाप डाला… जानिए पूरा माजरा

[ad_1]

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद कई जगहों से अवैध शराब पकड़ी जाती है। ऐसा ही एक मामला छपरा में भी सामने आया। यहां एक तस्कर को महंगी बाइक और शराब के साथ धर लिया गया। लेकिन इसके बाद पकड़ने वाले सिपाही ने शराब माफिया से फोन पर डीलिंग ही शुरू कर दी।

पुलिस स्केच 1200x900
छपरा: जिले में एक तरफ शराब माफिया सक्रिय है तो दसरी तरफ पुलिस इनको पकड़ने के बजाय मोटी रकम लेकर संरक्षण दे रही है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि इसका खुलासा एक वायरल ऑडियो से हुआ है, जो भगवान बाजार थाना के एक कांस्टेबल और शराब माफिया के बीच बातचीत की है। टाइगर मोबाइल के जवान रवि कुमार ने बाइक से शराब तस्करी करते शराब माफिया को पकड़ा था। लेकिन इसके बाद शराब और बाइक के साथ तस्कर को छोड़ने की डील मोबाइल पर शुरू हो गई। ये डील आखिर में एक लाख रुपये पर आई। हालांकि शराब माफिया इतने पैसे देने को तैयार नहीं था। वायरल ऑडियो में भगवान बाजार थाना के कांस्टेबल रवि कुमार को शराब माफिया से बातचीत करते हुए साफ-साफ सुना जा सकता है। रवि कुमार इस ऑडियो में कह रहा है कि एक लाख की बाइक और 50 हजार की शराब के साथ पकड़े गए लड़के को छुड़ाने में जो खर्च लगेगा, उसका आकलन कर लीजिए। मांगी गई रकम अधिक नहीं है। इधर शराब माफिया से पैसे के लेनदेन का ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे।

शराब माफिया से डील करने वाला जवान सस्पेंड

वायरल ऑडियो जिले के एसपी गौरव मंगला के पास भी पहुंचा। उन्होंने इस मामले की जांच करानी शुरू कर दी। आखिर में मामला सही पाया गया और भगवान बाजार के कांस्टेबल सिपाही संख्या-458 रवि कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया दिया। साथ ही रवि के खिलाफ आगे जांच का निर्देश देते हुए कहा गया कि अगर आगे की इन्वेस्टिगेशन में भी वो दोषी पाया जाता है तो सिपाही रवि कुमार के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी। कथित रूप से संदेश दास नामके शराब कारोबारी के साथ बातचीत का यह ऑडियो एसपी की जांच में सही पाया गया है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here