[ad_1]
शिवम सिंह
भागलपुर. अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से गुरुवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में ब्राह्मणों का उपनयन संस्कार कराया जाएगा. इसको लेकर मंच के सदस्यों ने जोर-शोर से तैयारी कर रहे है. वहीं सोमवार को मंच के कई सदस्यों ने धोती रंगाया. उपनयन संस्कार के लिए अब तक 51 बटुकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार 101 बटुकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
अभी तक 41 बटुकों का रजिस्ट्रेशन हुआ
मंच के अध्यक्ष पीएन पाण्डेय, संस्थापक सदस्य राहुल तिवारी ने बताया कि विगत 11 सालों से संस्था की ओर से उपनयन संस्कार कराया जा रहा है. इस बार 101 बटुकों का उपनयन संस्कार कराने का लक्ष्य है. जिसमें अभी तक 41 बटुकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. माघ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि में 2 फरवरी को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में किया जाएगा. बताया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क 2001 रुपए रखा गया है. जिसमें बटुकों का कपड़ा, पाग सहित भीख देने के लिए पकवान व सूप की व्यवस्था और बटुकों व आचार्यों की खाने की व्यवस्था की जाएगी. इस पर जो भी खर्चा आएगा सभी मंच द्वारा ही किया जाएगा.
जो भी ब्राह्मण पैसा नहीं दे सकेंगे, उसका भी सारा खर्च मंच उठाएगा
जो भी ब्राह्मण पैसा नही दे सकेंगे उसका भी सारा खर्च मंच उठाएगा. बौंसी गुरुधाम के पंडित अमित पाण्डेय, मनोहर चतुर्वेदी के नेतृत्व में उपनयन संस्कार कराया जाएगा. मुख्य आचार्य निशीत मिश्रा, साधना मिश्रा हवन कराएंगे. इस बार 17वां उपनयन संस्कार का होगा. आयोजन मंच के संस्थापक सदस्य राहुल तिवारी ने बताया कि कान्यकुब्ज विकास मंच की ओर से इस बार 17वां आयोजन किया जा रहा है.
कोरोना काल में सरकारी गाइडलाइन के तहत कोरोना काल में उपनयन संस्कार बंद रहा था उसके बाद दोबारा से फिर उपनयन संस्कार शुरू हो चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भागलपुर न्यूज, बिहार के समाचार
पहले प्रकाशित : 01 फरवरी, 2023, 12:15 IST
[ad_2]
Source link