Home Bihar असदुद्दीन ओवैसी के 4 विधायकों के RJD में शामिल होने से क्या तेजस्वी यादव बन जाएंगे मुख्यमंत्री, समझें बिहार का अकंगणित

असदुद्दीन ओवैसी के 4 विधायकों के RJD में शामिल होने से क्या तेजस्वी यादव बन जाएंगे मुख्यमंत्री, समझें बिहार का अकंगणित

0
असदुद्दीन ओवैसी के 4 विधायकों के RJD में शामिल होने से क्या तेजस्वी यादव बन जाएंगे मुख्यमंत्री, समझें बिहार का अकंगणित

[ad_1]

पटना: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बिहार में बड़ा राजनीतिक खेला हो गया है। बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पांच में चार विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। बुधवार को विधानसभा भवन में ही नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में AIMIM के चार विधायकों ने आरजेडी का दामन थाम लिया है। बिहार में ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट विधानसभा से विधायक शाहनवाज आलम, पूर्णिया के बायसी सीट से MLA सैयद रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज विधानसभा सीट से MLA अनजार नईमी ने आरजेडी का दामन थाम लिया है।

RJD बनी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी
बिहार विधानसभा में एक बार फिर से आरजेडी नंबर वन पार्टी बन गई है। आरजेडी के अबतक 76 विधायक थे। इसमें 4 विधायकों के जुड़ने से आरजेडी के 80 विधायक हो गए हैं। वहीं एनडीए के घटक दल बीजेपी के 77 विधायक हैं। यानी एक बार फिर से बीजेपी बिहार विधानसभा में नंबर दो पार्टी बन गई है। दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 74 विधायक जीते थे, लेकिन विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के 3 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से इनकी संख्या 77 हो गई है।
Bihar Politics: बिहार में ओवैसी का पत्ता साफ, 5 में से चार विधायकों ने थाम ली लालटेन
2020 के विधानसभा चुनाव में किसने कितनी सीटें जीतीं
लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के सबसे ज्यादा 75, बीजेपी के 74, जेडीयू के 43, कांग्रेस 19, CPIMLL 11, AIMIM के 5, हम और वीआईपी के 4-4 विधायक जीतकर आए थे। इसके अलावा CPM के 3, CPI 2 और एलजेपी, बीएसपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक जीतकर आए थे। इस साल मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी ने जीत दर्ज कर अपने विधायकों की संख्या 76 कर ली थी। 2020 में बोचहां सीट से वीआईपी के प्रत्याशी जीते थे, लेकिन उपचुनाव में यहां से बीजेपी ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमाया लेकिन उन्हें हार मिली। पिछले करीब दो साल में एलजेपी, बीएसपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक जेडीयू में शामिल हो गए हैं। यानी अब विधानसभा में जेडीयू के 46 विधायक हो गए हैं।

बिहार में बहुमत से कितनी दूर है RJD
बिहार में बहुमत की सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है। AIMIM के विधायकों के RJD में शामिल होने के बाद एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है क्या आरजेडी सरकार बनाने की हैसियत में है। यहां राजनीतिक गणित लगाएं तो आरजेडी के 79+कांग्रेस के 19+CPIMLL 11+ CPM के 3+ CPI के 2 विधायक एक साथ आ सकते हैं। यह आंकड़ा जोड़ें तो यह 115 विधायकों तक ही पहुंचता है। यानी AIMIM के चार विधायकों के RJD में शामिल होने के बाद भी तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी RJD बहुमत के नंबर 122 से 7 विधायक पीछे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here