Home Bihar अररिया में रौद्र रूप में आने लगी कोसी, NH-327E पर चढ़ा बाढ़ का पानी, शहरी इलाकों में हड़कंप

अररिया में रौद्र रूप में आने लगी कोसी, NH-327E पर चढ़ा बाढ़ का पानी, शहरी इलाकों में हड़कंप

0
अररिया में रौद्र रूप में आने लगी कोसी, NH-327E पर चढ़ा बाढ़ का पानी, शहरी इलाकों में हड़कंप

[ad_1]

अररिया. बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लगातार मानसूनी बारिश होने से हालात बिगड़ने लगे हैं. नेपाल की सीमा से लगती नदियां उफान पर हैं. स्‍थानीय नदियों के साथ ही अब कोसी भी उफनाने लगी है. बाढ़ का पानी नेशनल हाइवे-327E को पार करते हुए शहरी इलाकों में घुसने लगा है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के शुरुआती दौर में कोसी नदी के उफनाने से इलाके लोग सहम गए हैं. बाढ़ का पानी शहरों में घुसने से स्थिति के और बिगड़ने की आशंका और गहराने लगी है. शहरवासियों की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं. मालूम हो कि मानसून फिलहाल अपने शुरुआती चरण में है. मानसून के सक्रिय होने से सीमांचल के क्षेत्रों के साथ ही नेपाल की तराई वाले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इससे इलाके की छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं.

जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के उफनाने की वजह से अररिया के शहरी इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. जिले के जीरो माइल के पास NH-327E कोसी के पानी में डूब गया है. नदी का पानी हाइवे के ऊपर से बह रहा है. इससे राहगीरों को वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जीरो माइल से चांदनी चौक जाने वाले रास्‍ते पर कोसी नदी का पानी चढ़ गया है. इससे इस मार्ग पर आवागमन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. वहीं, उफनाई कोसी का पानी शहरी इलाकों में भी घुसने लगा है. शहर में पानी घुसने से आमलोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. वहीं, बाढ़ से निपटने के स्‍थानीय प्रशासन के दावों की पोल भी खुल गई.

नेपाल की बारिश का असर पूर्वी चंपारण पर, मोतिहारी और शिवहर का सड़क संपर्क टूटा

कोसी बाढ़

NH-327E पर कोसी नदी का पानी आने से वाहनों की रफ्तार कम गई है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

मोतिहारी-शिवहर का सड़क संपर्क टूटा
नेपाल और उससे लगते सीमाई इलाकों में लगातार बारिश से पूर्वी चंपारण में हालात बिगड़ने लगे हैं. मूसलाधार मानसूनी बारिश से लालबकेया और बागमती नदी उफान पर है. गंडक और बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर पंचायत से होकर गुजरने वाली बागमती नदी और लालबकेया नदी का जलस्‍तर बढ़ गया है. इससे पूर्वी चंपारण को शिवहर जिले से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पानी भर गया है और दोनों जिलों का सड़क संपर्क टूट गया है.

टैग: बिहार बाढ़, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here