Home Bihar अररिया जेल में कैदी पहुंचाने गए चौकीदार के साथ मारपीट का पूरा मामला क्या है?

अररिया जेल में कैदी पहुंचाने गए चौकीदार के साथ मारपीट का पूरा मामला क्या है?

0
अररिया जेल में कैदी पहुंचाने गए चौकीदार के साथ मारपीट का पूरा मामला क्या है?

[ad_1]

हाइलाइट्स

जेल में कैदी पहुंचाने गए चौकीदार के साथ जेल सिपाही ने की मारपीट.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, अररिया नगर थाना में किया गया केस दर्ज.

अररिया. अररिया मंडल कारा में सिकटी से कैदी पहुंचाने जेल गए एक चौकीदार के साथ जेल के पुलिसकर्मी ने जमकर मारपीट कर दी. चोट इतनी लगी कि चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के मुताबिक, अररिया मंडल कारा में कैदी पहुंचाने गए सिकटी थाना के चौकीदार के साथ जेल के सिपाही ने किया बेरहमी से मारपीट की गई. इस बाबत नगर थाना अररिया में मामला दर्ज भी करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सिकटी थाना के चौकीदार अमित कुमार पासवान अपने सहयोगी चौकीदार शंकर पासवान, चौकीदार प्रकाश पासवान, चौकीदार अनमोल पासवान एवं चौकीदार पंचानंद ऋषिदेव सिकटी थाना से तीन कैदी लेकर अररिया कोर्ट आए थे. माननीय न्यायालय के आदेशानुसार तीनों कैदी को मंडल कारा अररिया में भेजने हेतु निर्देशित किया गया था.

निर्देश का अनुपालन हेतु सभी चौकीदार तीनों कैदी को लेकर संध्या करीब साढ़े छ बजे मंडल कारा अररिया पहुंचे एवं उक्त तीनों कैदी को मंडल कारा में जमा करने हेतु अनुरोध किया. इसी दौरान मंडल कारा अररिया के प्रवेश द्वार पर तैनात जेल के सिपाही द्वारा चौकीदार अमित कुमार पासवान को 20 रुपये देकर बोला गया कि पहले जेल गेट के बाहर से पानी लेकर आओ तब कैदी जमा होगा.

आपके शहर से (पटना)

इसके बाद चौकीदार अमित कुमार पासवान रुपया लेकर गेट से बाहर पानी लेने गए एवं पानी का बोतल लेकर आए. तभी जेल गेट पर सिविल में खड़े जेल के एक अन्य सिपाही गाली गलौच करने लगे. मना करने पर चौकीदार अमित कुमार पासवान के साथ बेरहमी से मारपीट कर सिर जख्मी कर दिया. उक्त सभी मामले जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है.

इस संदर्भ में नगर थाना अररिया में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इस मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया द्वारा स्वयं जेल में जाकर की गई है एवं सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है. इसमें स्पष्ट प्रतीत होता है कि जेल गेट पर सिविल में खड़े एक अन्य जेल के सिपाही द्वारा उक्त चौकीदार के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है. इस संदर्भ में जेल पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में भी मामला दिया गया है. जिनके द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है. उक्त जानकारी अररिया एसपी ने दी है.

टैग: बिहार के समाचार, Bihar police, बिहार में अपराध

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here