Home Bihar अजब-गजब : ऑरेंज को लिखा ORIG…पवन को PON, प्रधानाध्यापक की ऐसी अंग्रेजी देखकर दंग रह गए अधिकारी

अजब-गजब : ऑरेंज को लिखा ORIG…पवन को PON, प्रधानाध्यापक की ऐसी अंग्रेजी देखकर दंग रह गए अधिकारी

0
अजब-गजब : ऑरेंज को लिखा ORIG…पवन को PON, प्रधानाध्यापक की ऐसी अंग्रेजी देखकर दंग रह गए अधिकारी

[ad_1]

शिक्षा का स्तर

शिक्षा का स्तर
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

ख़बर सुनें

बिहार में एक गुरुजी की इन दिनों खूब चर्चा है, जो अपने हिंदी, अंग्रेजी और गणित के ज्ञान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षक की नजर जब गुरुजी के कार्यालय पर पड़ी तो वह दंग रह गए। गुरुजी के कार्यालय को कार्यलल लिखा गया था। इसे देख निरीक्षक ने गुरुजी के ज्ञान को परखने के लिए उनसे कुछ सवाल किए, जिसका जवाब सुनकर वह दंग रह गए।

बिहार के भागलपुर जिले का मामला

दरअसल, मामला बिहार के भागलपुर जिले का है। जहां नवगछिया के कोसी पार पंचायत के खैरपुर कदवा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने नवगछिया प्रखंड विकास अधिकारी गोपाल कृष्णन पहुंचे थे।  उन्होंने पंचायत में चल रहे कामकाज की रिपोर्ट ली। इस दौरान वह स्कूल भी पहुंचे थे।

प्रखंड विकास अधिकारी गोपाल कृष्णन चांय टोला खैरपुर कदवा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानाचार्य के कार्यालय पर गलत तरीके से लिखा कार्यलल के बारे में पूछा, जिस पर प्रधानाचार्य ने कहा कि किसी बच्चे ने गलती से लिख दिया है। इसे सही करा दिया जाएगा। इसके बाद प्रखंड विकास अधिकारी गोपाल कृष्णन ने प्रधानाध्यापक से गणित के कुछ सवाल पूछे। उन्होंने 50 को दो से भाग देने के लिए कहा, लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी उत्तर नहीं दे सके।

ऑरेंज को लिखा ORIG, पवन को PON

गणित की परीक्षा न पास कर पाने वाले गुरुजी की अगली परीक्षा अंग्रेजी के ज्ञान की थी। जब उनसे ऑरेंज की स्पेलिंग पूछी गई तो उन्होंने ORIG बताया। हद तो तब हो गई जब उनसे उनका नाम पूछा गया और उसकी अंग्रेजी में स्पेलिंग बताने के लिए कहा गया। जिस पर उन्होंने अपना नाम पवन बताया और स्पेलिंग PON बताया।

विस्तार

बिहार में एक गुरुजी की इन दिनों खूब चर्चा है, जो अपने हिंदी, अंग्रेजी और गणित के ज्ञान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षक की नजर जब गुरुजी के कार्यालय पर पड़ी तो वह दंग रह गए। गुरुजी के कार्यालय को कार्यलल लिखा गया था। इसे देख निरीक्षक ने गुरुजी के ज्ञान को परखने के लिए उनसे कुछ सवाल किए, जिसका जवाब सुनकर वह दंग रह गए।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here