Home Bihar ‘सीएम नीतीश के नेतृत्व में अपने दम पर बढ़ रहा बिहार, पर विशेष राज्य के बिना…’, ललन सिंह ने PM मोदी से फिर की मांग

‘सीएम नीतीश के नेतृत्व में अपने दम पर बढ़ रहा बिहार, पर विशेष राज्य के बिना…’, ललन सिंह ने PM मोदी से फिर की मांग

0
‘सीएम नीतीश के नेतृत्व में अपने दम पर बढ़ रहा बिहार, पर विशेष राज्य के बिना…’, ललन सिंह ने PM मोदी से फिर की मांग

[ad_1]

पटनाः जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Bihar special state) दिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को फिर ट्वीट कर पीएम मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) से ध्यान देने की गुजारिश की। ललन सिंह ने विशेष राज्य के दर्ज की मागं को दोहराते हुए ट्वीट कर लिखा- विशेष राज्य के बिना राज्य का पिछड़ापन दूर नहीं होगा। इसलिए देश के प्रधानमंत्री बिहार पर ध्यान दें।


जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सदस्य ललन ने अपने वीडियो ट्वीट में लिखा- ‘बंटवारा के बाद बिहार के पास कोई खनिज संपदा नहीं बचा, हर वर्ष बाढ़-सुखाड़ व आपदाओं पर हज़ारों करोड़ खर्च होता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपने दम बिहार बढ़ तो रहा है, पर विशेष राज्य के बिना पिछड़ापन दूर नहीं होगा। इसिलए देश के प्रधान बिहार पर ध्यान दें।’

बिहारवासी विशेष राज्य के रूप में न्याय मांग रहे: ललन सिंह
इससे पहले मंगलवार को भी ललन सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया था। इस ट्वीट में ललन सिंह ने लिखा था- ‘गौरवशाली अतीत व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने देश-दुनिया को विकास के अनेक सूत्र दिए हैं। आज भी बिहार किसी के रहमोकरम का मोहताज नहीं। अन्याय हुआ है बिहार के साथ, इसीलिए बिहारवासी विशेष राज्य के रूप में न्याय मांग रहे हैं।’

बिहार बीजेपी ने खारिज कर दी थी जदयू की मांग
दरअसल जदयू की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग काफी समय से की जा रही है। लेकिन पिछले दिनों से जदयू का इस मांग पर काफी आक्रामक रुख है। इसका कारण उसके सहयोगी बीजेपी की ओर से इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाना माना जा रहा है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पिछले हफ्ते विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का यह दावा करते हुए खारिज कर दिया था कि बिहार को मिलने वाली केंद्रीय सहायता महाराष्ट्र जैसे अधिक आबादी वाले प्रांत से अधिक है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here